अन्य
    Monday, September 16, 2024
    अन्य

      चौबंद व्यवस्था के बीच नगरनौसा प्रखंड में मतदान जारी, बमपुर और सैदपुर में बने हैं वेबकास्टिंग केन्द्र

      नालंदा दर्पण डेस्क। जिले के नगरनौसा प्रखंड में चौक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ। इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहली बार कुछ पदों के लिए ईवीएम मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

      Voting continues in Nagarnausa amid a tight knit system webcasting centers have been built in Bampur and Saidpurनगरनौसा प्रखंड में शुक्रवार को 65 हजार मतदाता जिला परिषद सदस्य से लेकर पंच सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान करेंगे।

      नगरनौसा में मतदान की बेबकास्टिंग के लिए उच्च विद्यालय नगरनौसा,मध्य विधालय बमपुर और मध्य विधालय सैदपुर को केंद्र बनाया गया है।

      पूरे प्रखंड को 24 सेक्टर में बांटा गया है। जिनमें 11 सुपर जोनल दंडाधिकारी की तैनाती की गई है।

      नगरनौसा के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के बीच उत्साह भी देखा जा रहा है। नगरनौसा के आदर्श मतदान केंद्र संख्या 66 और 67 पर महिलाओं के बीच मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

      वहीं मतदान केंद्र संख्या 103 और 113 पर मतदान को महिलाओं की लंबी कतारें देखी जा रही है।

      बताते चलें कि इस बार नगरनौसा प्रखंड में मुखिया पद के लिए भूतहाखार और रामपुर पंचायत में सभी की नजरें टिकी हुई है। उक्त दोनों पंचायतों में मुकाबला काफी कांटे का बताया जा रहा है।

      भूतहाखार पंचायत में इस बार निर्वतमान मुखिया ने अपनी जगह खड़ाऊ प्रत्याशी दिया है। वहीं पूर्व मुखिया डॉ रघुवंश मणि ने इस बार अपनी बहू को चुनाव मैदान में उतारा है।

      वहीं रामपुर पंचायत में चतुष्कोणीय कड़ा मुकाबला दिख रहा है। वैसे सूत्रों की मानें तो नगरनौसा के दोनों पंचायतों में धन बल हावी रहने की संभावना है।

      ससुर ने प्रसव कराने के लिए पैसे नहीं दिए तो पति ने 2 बच्चों की माँ गर्भवती पत्नी को मार डाला!

      पिकअप  से कुचलकर युवक की मौत के बाद हिलसा-नूरसराय मार्ग पर हंगामा-आगजनी

      दमोदरपुर बल्धा, खजुरा और गोरायपुर पंचायत एक समान, समझिए ये विकास के सरकारी आकड़ें

      राजगीर रोड में फल दुकान से 40 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, संचालक गिरफ्तार

      नगरनौसा पंचायतः पूर्ण राशि की निकासी के बाबजूद हुए अधूरे कार्य, देखिए सरकारी आकड़ें

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!