गाँव जेवारनालंदाबिग ब्रेकिंगशिक्षाहिलसा

नगरनौसा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रेमन बिगहा में कौन महानुभाव खिंचा रहा है ऐसे फोटो?

Who is taking photographs like this in the upgraded middle school Preman Bigha of Nagarnausa 1नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। यह तस्वीर नगरनौसा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रेमन बिगहा की है। स्कूली बच्चे मिड डे मिल का भोजन लिए बैठे हैं। वे सारे हाथ में एक-एक केला भी पकड़े हुए हैं। उनके ठीक बीच एक व्यक्ति जूता पहनकर फोटो चहलकदमी करते हुए फोटो खिंचवा रहा है।

यह व्यक्ति स्कूल का शिक्षक है, विभागीय निरीक्षक है या फिर मिल सप्लायर एकता शक्ति फाऊंडेशन का कोई कर्मी? जो कोई भी हो, उसकी सोशल ब्रांडिंग की जाहिलता पर तरस आता है। उसमें इतनी भी समझ नहीं है कि खुले भोजन के बीच जूता पहनकर घूमना इस बरसात के मौसम में गंभीर संक्रमण को जन्म दे सकता है। बच्चे प्रभावित हो सकते हैं। लेकिन आज के सोशल मीडिया में दांत निपोरने की लालसा ऐसे लोगों की बुद्धि भ्रष्ट किए हुए है।

दरअसल, नगरनौसा प्रखंड के रामघाट महमदपुर एकता शक्ति फाउंडेशन से नगरनौसा व चंडी के कुल 209 विधालयों में बना-बनाया भोजन की सप्लाई करती है। उसकी गुणवत्ता हमेशा जांच का विषय रही है। लेकिन उसकी छद्म दिखावा की पुष्टि भोजन के साथ हाथ में केला उठाए से साफ स्पष्ट करती है। यह कारामात एकता शक्ति फाउंडेशन के मैनेजर शशांक शेखर का बताया जाता है।

यहाँ के जिम्मेवार विभागीय अफसर एकता शक्ति फाउंडेशन के क्रिया कलापों से मुंह फेरे रहते हैं,  क्योंकि यह फाउंडेशन सत्तारुढ़ जदयू के स्थानीय हरनौत विधायक हरिनारायण सिंह के आवास के बगल में उन्हीं की जमीन पर खड़ा है।

Back to top button
error: Content is protected !!
The unsolved mysteries of the ancient Nalanda University राजगीर पांडु पोखर एक ऐतिहासिक पर्यटन धरोहर Rajgir Sone Bhandar is the world’s biggest treasure Artificial Intelligence is the changing face of the future

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker