बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार शरीफ सदर अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने एक बुजुर्ग महिला के पेट से 10 किलो का सिस्ट निकालने में सफलता हासिल की है। महिला ऑपरेशन के बाद महिला पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे 7 दिनों तक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है।
अस्थावां प्रखंड के कन्हैया राउत की 61 वर्षीय पत्नी सुंदरी देवी को पिछले 3 माह से पेट दर्द की शिकायत थी पेट दर्द की शिकायत पर पिछले मां 27 जुलाई को इलाज के लिए सदर अस्पताल आई जहां डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी।
अल्ट्रासाउंड में महिला के पेट में सिस्ट पाया गया। उसके बाद गुरुवार को डॉ. राजीव रंजन, डॉ. राजशेखर और डॉक्टर प्रशांत की टीम ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर महिला को एक नई जिंदगी दी है।
नालंदा जिला सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों एवव स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को बधाई देते हुए कहा कि अस्पताल में ऑपरेशन और ईलाज की समुचित व्यवस्था है। लोग दलालों के चक्कर में न पड़े। ईलाज और ऑपरेशन के लिए अस्पताल प्रबंधन से मिलकर अपनी बात बताएं।
महिला के पति कन्हैया राउत ने बताया कि उनके पास इतने पैसे नहीं थे। इस कारण उन्होंने सरकारी बिहार शरीफ सदर अस्पताल के डॉक्टरों पर भरोसा जताया। जिसके कारण आज उनकी पत्नी को नई जिंदगी मिली है।
- अंततः परिवारवाद से मुक्त हुआ मगध महाविद्यालय, प्रोफेसर शत्रुघ्न प्रसाद बने नए प्राचार्य
- पटना भूतनाथ रोड आगमकुआं वार्ड 46 की पार्षद ने बिहारशरीफ रांची रोड बस स्टैंड के समीप किया हंगामा
- दो दिन पूर्व गोली लगने से जख्मी व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत
- बदमाशों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाने पर पूरे परिवार को जमकर पीटा, घर भी लूटा, वीडियो वायरल
- शोभा की वस्तु बनी प्रखंड मुख्यालय परिसर में गाड़े गए चापाकल