अन्य
    Friday, September 20, 2024
    अन्य

      सीबीआई के हत्थे चढ़े बिहारशरीफ के आयकर अधिकारी, 10 हजार घूस मांगने का आरोप

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। सीबीआई की टीम ने बिहारशरीफ के अस्पताल चौक स्थित आयकर विभाग कार्यालय में छापामारी कर आयकर अधिकारी धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ़्तारी की खबर से इलाके में चर्चा का बाजार गर्म हो गया।  

      बिहारशरीफ शहर के ही विजेंद्र कुमार की शिकायत पर सीबीआई पटना की टीम बिहार शरीफ पहुंची। रात के करीब 12 बजे तक सीबीआई की टीम ने आयकर कार्यालय में उनके कम्प्यूटर और कागजात को खंगालते हुए उन्हें आपने साथ ले गयी।

      शिकायतकर्ता विजेंद्र कुमार के आधार कार्ड में शुद्धीकरण को लेकर आईटीओ धर्मेंद्र कुमार द्वारा 10 हजार की मांग की जा रही थी। उनकी शिकायत का सत्यापन के बाद सीबीआई की टीम ने आईटीओ धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया।

      सीबीआई की टीम जैसे ही बिहारशरीफ आयकर विभाग के कार्यालय पहुंची, अधिकारियों व पदाधिकारियों में हड़कंप मच गयी। लोग अपने-अपने काम छोड़कर भागने में भलाई समझी। हालंकि सीबीआई टीम का कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ भी बताने से गुरेज करते रहे।

      बिहार शरीफ सदर अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने महिला के पेट से निकला 10 किलो का सिस्ट, कई माह से परेशान थी वृद्धा

      शोभा की वस्तु बनी प्रखंड मुख्यालय परिसर में गाड़े गए चापाकल

      गली, नली, सड़क पर अतिक्रमण बेधड़क, प्रशासन-अधिकारी नहीं ले रहे सुध

      अंततः परिवारवाद से मुक्त हुआ मगध महाविद्यालय, प्रोफेसर शत्रुघ्न प्रसाद बने नए प्राचार्य

      पटना भूतनाथ रोड आगमकुआं वार्ड 46 की पार्षद ने बिहारशरीफ रांची रोड बस स्टैंड के समीप किया हंगामा

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!