Home गाँव जेवार कोरोना टीका लेते ही महिला की हालत बिगड़ी, मौत, अस्पताल में तोड़फोड़,...

कोरोना टीका लेते ही महिला की हालत बिगड़ी, मौत, अस्पताल में तोड़फोड़, आगजनी, सड़क जाम

0

नगरनौसा (नालंदा दर्पण )। नगरनौसा थाना क्षेत्र के फाटा बिगहा गांव निवासी अनिल पासवान की 27 वर्षीय पत्नी बबीता देवी कोरोना की टीका लेने के बाद स्वास्थ्य बिगड़ गया और ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

Womans condition deteriorated after taking corona vaccine death hospital sabotage arson road jam 2इधर महिला के मौत होने के बाद परिजन व ग्रामीण महिला का कोरोना टीका लगने से मौत होने का आरोप लगा परिजन व ग्रामीण एनएच 431 चंडी-दनियावां मुख्य मार्ग को मुआवजा राशि के मांग को लेकर हॉस्पिटल के कुर्सी तोड़ फोड़ करते हुए सड़क पर आगजनी कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरनौसा के पास जाम कर दिया।

प्राप्त जनकारी के अनुसार सोमवार के दिन महिला गांव में कोरोना का टीका लगवाया था। उसके बाद महिला का तबियत अचानक बिगड़ गया। जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों द्वारा महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरनौसा में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

इधर सड़क जाम होने की सूचना मिलते ही बीडीओ प्रेम राज, सीओ अरुण कुमार, थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह घटनास्थल पर पहुंच सड़क जाम कर रहे आक्रोशित परिजनों व  ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण मुआवजा राशि की मांग को लेकर आ रहे।

लगभग 3 घंटे के अथक प्रयास के बाद ग्रामीण माने और सड़क जाम खत्म हो पाया। तत्काल परिवारिक लाभ के तहत बीस हजार नगद एवं कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार नगद मृतक के परिजन को उपलब्ध कराया गया।

उसके बाद थानाध्यक्ष ने सड़क जाम खत्म होने के बाद शव को कब्ज़ा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया।

 

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version