अन्य
    Monday, October 7, 2024
    अन्य

      मवेशी हाट के पास भूमि विवाद को लेकर मारपीट गोलीबारी, तीन जख्मी, दो गंभीर, रेफर

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर थाना बाजार के मवेशी हाट के पास भूमि विवाद को लेकर दो लोगो के बीच मारपीट गोलीबारी की घटना घटी। जिसमें गोली लगने से पिता पुत्र समेत तीन घायल हो गए है।

      Assault shooting over land dispute three injured two serious referredबरडीह गांव के पीडित अलख निरंजन दायल ने बताया कि मवेशी हाट के पास जमीन है। जिस जमीन पर कुछ लोग जबरन कब्जा जमाने की प्रयास मे लगे हैं। विरोध करने पर मारपीट व गोलीबारी किया है। गोली लगने से में तथा पुत्र इंद्रजीत कुमार घायल हो गये है।

      घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के वाद दोनों को रेफर कर दिया गया है।

      वही दारोगा रामाकांत राम ने बताया कि इस मामले में गोली लगने से दो और मारपीट में एक व्यक्ति जख्मी हो गया है। मामले की छान बीन कर रही है।

      सरकारी स्कूल को यूं चट कर गए भ्रष्टाचार के कीड़े-मकोड़े, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

      HPCL पटना LPG  का वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न, प्रमोद HP गैस एजेंसी इसलामपुर की प्रो. रेखा सिन्हा सम्मानित

      दिनदहाड़े अपहरण बाद पीट-पीटकर नृशंस हत्या, 2 दिन बाद कोल्ड स्टोरेज के पीछे झाड़ी में मिली लाश

      अंतर्जिला चोर गिरोह का खुलासाः चोरी की 8 बाइक समेत 4 शातिर धराए

      विभिन्न मामलों में देसी कारबाईन, सिक्सर, कट्टा, पीतल के बर्तन, 8 बाइक, 7 मोबाइल समेत 8 बदमाश धराए

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!