इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर थाना बाजार के मवेशी हाट के पास भूमि विवाद को लेकर दो लोगो के बीच मारपीट गोलीबारी की घटना घटी। जिसमें गोली लगने से पिता पुत्र समेत तीन घायल हो गए है।
बरडीह गांव के पीडित अलख निरंजन दायल ने बताया कि मवेशी हाट के पास जमीन है। जिस जमीन पर कुछ लोग जबरन कब्जा जमाने की प्रयास मे लगे हैं। विरोध करने पर मारपीट व गोलीबारी किया है। गोली लगने से में तथा पुत्र इंद्रजीत कुमार घायल हो गये है।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के वाद दोनों को रेफर कर दिया गया है।
वही दारोगा रामाकांत राम ने बताया कि इस मामले में गोली लगने से दो और मारपीट में एक व्यक्ति जख्मी हो गया है। मामले की छान बीन कर रही है।