बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र इलाके के हरगावां पंचायत में दो मंजिला मकान का छज्जा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है और कई लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जाते हैं।
हरगावां पंचायत के मुखिया के अनुसार पिछले 24 घंटे से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश में सभी लोग अपने घरों में आराम कर रहे थे कि इसी दौरान वाले पासवान का काफी पुराना दो मंजिला मकान का छज्जा भरभरा कर घर के कई सदस्यों पर गिर गया। जिससे कई लोग मलबे के अंदर दबकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
मकान का छज्जा गिरने की आवाज को सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला।
आनन फानन में सभी को इलाज के लिए पावापुरी विम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में 65 वर्षीय श्याम सुंदरी देवी और 25 वर्षीय रंजू देवी की मौत हो गई। जबकि अंकिता कुमारी, निकिता कुमारी समेत कई लोग का जख्मी हालत में इलाज चल रहा है।
- खुदागंज से सप्ताह भर से लापता किशोरी गया जिले के चौधरी हॉल्ट के पास वरामद
- डीएम ने एनीमिया मुक्त नालंदा को दिखाई हरी झंडी, 2 माह तक चलेगा यह अभियान
- इंडिया गठबंधन जीतेगा 2024 का लोकसभा चुनाव : सीताराम येचुरी
- मजदूर सरगना ने ईंट भठ्ठा संचालक को सरे बाजार पीट-पीटकर मार डाला
- 3 लाख की दहेज के खातिर विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या का आरोप