29.2 C
Bihār Sharīf
Wednesday, November 29, 2023
अन्य

    दो मंजिला मकान का छज्जा गिरने से 2 की मौत, कई जख्मी

    बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र इलाके के हरगावां पंचायत में दो मंजिला मकान का छज्जा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है और कई लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जाते हैं।

    हरगावां पंचायत के मुखिया के अनुसार पिछले 24 घंटे से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश में सभी लोग अपने घरों में आराम कर रहे थे कि इसी दौरान वाले पासवान का काफी पुराना दो मंजिला मकान का छज्जा भरभरा कर घर के कई सदस्यों पर गिर गया। जिससे कई लोग मलबे के अंदर दबकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

    मकान का छज्जा गिरने की आवाज को सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला।

    आनन फानन में सभी को इलाज के लिए पावापुरी विम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में 65 वर्षीय श्याम सुंदरी देवी और 25 वर्षीय रंजू देवी की मौत हो गई। जबकि अंकिता कुमारी, निकिता कुमारी समेत कई लोग का जख्मी हालत में इलाज चल रहा है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    विज्ञापित

    error: Content is protected !!