बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के गोनमा गांव में दहेज के खातिर एक गर्भवती महिला की पीट पीटकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मृतका बंटी यादव की 20 वर्षीया पत्नी सारो देवी बताई जाती है।
गगनदीवान मोहल्ला निवासी महिला के पिता शिवदानी यादव ने बताया कि पति और ससुराल वाले खटाल खोलने के लिए 3 लाख की मांग किया करते थे। उनकी पुत्री 7 माह की गर्भवती थी। एक सप्ताह पूर्व मारपीट किया,जिससे पेट में दर्द होने लगा और वह मायके आ गई।
उन्होंने आगे बताया कि जख्मी सारो देवी का यहां निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा था। इसी दौरान बुधवार की रात्रि मौत हो गई। मौत की खबर ससुराल वालों को दिया गया, मगर कोई देखने नहीं आया।
- पूर्व मुख्यमंत्री की जयंती के साथ दुसाध सम्मेलन का आयोजन
- मां वैष्णो देवी का दर्शन करने गए मुखिया पति की जम्मू-कश्मीर में मौत
- नालंदा के जिस हाई स्कूल के छात्रों ने केके पाठक को दिखाया था आयना, वहां कुछ नहीं सुधरा
- आरएमपी डॉक्टर की हत्या का मामला सुलझा, 3 लोग गिरफ्तार, हिलसा डीएसपी ने दी जानकारी
- सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के तहत दवा खाने से स्कूल के 30 छात्र हुए बीमार