बिहारशरीफ श्रम कार्यालय परिसर में 20 बड़ी कंपनियां लगाएगी रोजगार मेला

    Date:

    बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के पढ़े-लिखे बेरोजगारों के लिए एक सुनहरा अवसर हैं। बिहारशरीफ सदर प्रखंड स्थित श्रम कार्यालय परिसर में 22 अक्टूबर को एक विशाल रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में बिहार और अन्य राज्यों की 20 से अधिक कंपनियां 2683 विभिन्न पदों पर भर्तियां करने के लिए भाग लेंगी।

    इस रोजगार मेले का आयोजन नालंदा जिला नियोजन कार्यालय द्वारा श्रम संसाधन विभाग के सौजन्य से किया जा रहा हैं। इस आयोजन में मैट्रिक, आईटीआई, डिप्लोमा और ग्रेजुएशन पास बेरोजगार युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

    कंपनियों की भागीदारी और पदों की विविधताः श्रम कार्यालय में आयोजित इस मेले में प्रमुख निजी कंपनियां जैसे- रिलायंस जियो इंफोकॉम्युनिकेशन लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर नेटवर्क, जोमैटो और अन्य कंपनियां भाग लेंगी।

    कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे पदों में अकाउंटेंट, ऑफिस असिस्टेंट, सिक्योरिटी गार्ड, कैशियर, हेल्पर, डिलीवरी बॉय, टेक्निशियन, मैनेजर और एचआर एक्ज़ीक्यूटिव जैसे कई पद शामिल हैं।

    इस रोजगार मेले में योग्य अभ्यर्थियों को उनके अनुभव और कौशल के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा, कुछ कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए आवास की भी सुविधा प्रदान करेंगी। पद के अनुसार वेतनमान निर्धारित किया गया हैं, जिससे टेक्निकल डिग्री और डिप्लोमा धारक युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन अवसर बन जाता हैं।

    पंजीकरण और प्रक्रियाः नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों को एनसीएस पोर्टल (नेशनल करियर सर्विस) पर पंजीकरण कराना अनिवार्य हैं। इसके अलावा उन्हें रोजगार मेले में अपने साथ फोटो, बायोडाटा और सभी शैक्षणिक और तकनीकी प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी लानी होगी। सभी कंपनियां निजी क्षेत्र की हैं और नियुक्ति से संबंधित सभी शर्तों के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगी।

    सरकार का सहयोगः यह रोजगार मेला श्रम संसाधन विभाग की एक पहल हैं, जिसका उद्देश्य जिले के योग्य बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान करना हैं। सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए इस तरह के आयोजनों को बढ़ावा दे रही हैं ताकि उन्हें अपने राज्य में ही नौकरियों का लाभ मिल सके।

    जिला नियोजन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया, “हमने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। हमारा उद्देश्य योग्य बेरोजगारों को बिना किसी खर्च के नौकरी पाने का अवसर प्रदान करना हैं।”

    उम्मीदों से भरी पहलः बिहारशरीफ में आयोजित यह रोजगार मेला बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी उम्मीद हैं। इसे लेकर युवाओं में भी खासा उत्साह हैं। कई स्थानीय युवाओं ने इसे सरकार की सकारात्मक पहल बताते हुए कहा कि यह मेला उन्हें अपने राज्य में ही रोजगार पाने का अवसर देगा।

    इस रोजगार मेले में भाग लेने वाली कंपनियों में कुछ प्रमुख नाम शामिल हैं-

    • शांतामणि पेपर मिल्स
    • चुन्नी लाल मेगा मार्ट डिलीवरी लिमिटेड
    • जोमैटो
    • रिलायंस जियो इंफो कम्युनिकेशन लिमिटेड
    • सानवी ग्रीन टेक प्राइवेट लिमिटेड
    • एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर नेटवर्क
    • नाजो बाजार
    • महिंद्रा एंड महिंद्रा (स्वराज डिवीजन लिमिटेड)
    • टाटा मोटर्स
    • विस्टर्न
    • मदर सन ऑटोमेटिव टेक्नोलॉजी
    • एसकेएच वाई टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
    • लेनोवो ग्रुप ऑफ कंपनीज
    • हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी
    • निमसन हर्बल
    • जिगा कॉरपसोल

    कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। पदों में शामिल हैं-

    • अकाउंटेंट और अकाउंटेंट सहायक
    • ऑफिस असिस्टेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर
    • सिक्योरिटी गार्ड, कैशियर, हेल्पर, डिलीवरी बॉय
    • टेक्निशियन, मैनेजर, एचआर एक्जीक्यूटिव
    • मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, एमआईएस एक्जीक्यूटिव
    • सोलर टेक्निकल एक्जीक्यूटिव, फाइबर एक्जीक्यूटिव
    • सचिन्दर इलेक्ट्रिकल, मैकेनिक, कंप्यूटर ऑपरेटर
    • टेक्निशियन ऑपरेटर, क्वालिटी इंस्पेक्टर, मशीन ऑपरेटर
    • क्वालिटी चेकर, साइट सुपरवाइजर

    इन पदों के लिए कंपनियां उम्मीदवारों को उनकी योग्यता, अनुभव और स्किल्स के आधार पर प्राथमिकता देंगी। कुछ कंपनियां आवास की सुविधा भी प्रदान करेंगी, जिससे उम्मीदवारों को कामकाज के दौरान आसानी होगी।

    पंजीकरण और अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को एनसीएस पोर्टल (National Career Service) पर पंजीकरण कराना अनिवार्य हैं।

    इसके अलावा उन्हें अपने साथ फोटो, बायोडाटा, शैक्षणिक और तकनीकी प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी लानी होगी। नियोजन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। जिससे यह बेरोजगार युवाओं के लिए एक शानदार अवसर हैं।

    सरकार और कंपनियों की पहलः यह रोजगार मेला न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। बल्कि स्थानीय उद्योगों और कंपनियों के बीच भी कौशल और प्रतिभा के आदान-प्रदान का एक बेहतरीन मंच बनेगा। जिला नियोजन कार्यालय और श्रम संसाधन विभाग ने इस आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। इससे युवाओं को नौकरी पाने में आसानी हो।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    Subscribe

    More like News
    Nalanda Darpan News

    प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना बना साइबर फ्रॉड का बड़ा जरिया

    राजगीर (नालंदा दर्पण)। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना जो छोटे...

    बिहारशरीफ मॉडल हॉस्पिटल: नशेड़ियों और जुआरियों अड्डा बना मुर्दाघर

    बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था खासकर...

    बिहार खेल विश्वविद्यालय राजगीर: एथलेटिक्स और क्रिकेट में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू

    राजगीर (नालंदा दर्पण)। बिहार खेल विश्वविद्यालय राजगीर में एकेडमिक...

    ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर शिक्षकों को मिला शिकायत निवारण का बड़ा मंच

    बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों...
    error: Content is protected !!