29.2 C
Bihār Sharīf
Sunday, December 3, 2023
अन्य

    गैस एजेंसी कर्मी को दिनदहाड़े पिस्तौल दिखाकर 24 हजार रुपए नगद और दो मोबाईल की लूट

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण )। सशस्त्र बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखाकर आज दोपहर बाद करीब एक बजे शेखल्ली गांव के पास ग्रामीण उपभोक्तओं को रसोई गैस मुहैया कराने जा रही वाहन कर्मियों से दिनदहाड़े 24 हजार रुपए नगद समेत मोबाईल लूट ली।

    24 thousand rupees and two mobiles looted by showing pistol to gas agency worker in broad daylight
    पीड़ित चालक व खलासी बबलु कुमार…

    बताया जाता है प्रमोद एचपी गैस एजेंसी के द्वारा ग्रामीण इलाके में वाहन से रसोई गैस उपभोक्ताओं के पास पहुंचाने जा रहे वाहन को सड़क लुटेरो ने रोका और नगद समेत मोबाईल लूटकर चलते बने।

    पीड़ित चालक व खलासी बबलु कुमार ने बताया कि शेखल्ली गांव में कुछ रसोई गैस टंकी वितरण कर दूसरे गांव में जाने के दौरान पुलिया के पास लुटेरों ने सड़क किनारे एक वाइक लगा रखा था। उस वाइक में कोई नम्बंर लिखा नहीं था।

    वहां पर पहुंचते ही तीन वदमाशो ने पिस्तौल का भय दिखाते हुए गाडी को रोकवाया और मार-पीट कर चालक मनीष कुमार से 22 रसोई गैस टंकी की राशि 24,140 रुपए के साथ दो मोबाइल लूटकर बाइक से फरार हो गए।

    इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। समाचार प्रषण तक लुटेरों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है।

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    विज्ञापित

    error: Content is protected !!