बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के लगभग 3900 स्थानीय निकाय शिक्षकों को अब विशिष्ट शिक्षक का दर्जा प्राप्त होने जा रहा है। सक्षमता परीक्षा में सफल होने और काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी करने वाले इन शिक्षकों को 20 नवंबर को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
जिले के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पहले चरण में 200 विशिष्ट शिक्षकों को बिहारशरीफ टाउन हॉल में आमंत्रित कर औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। बाकी शिक्षकों को उनके संबंधित प्रखंडों में बीआरसी केंद्रों पर नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।
नालंदा जिले में कुल 19,500 स्थानीय निकाय शिक्षक हैं। जिनमें से 5,300 शिक्षक सक्षमता परीक्षा में शामिल हुए थे। उनमें से करीब 4,000 शिक्षक परीक्षा में सफल हुए और अब 3,900 शिक्षकों की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है। कुछ शिक्षकों की काउंसलिंग विभिन्न कारणों से अभी लंबित है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार के अनुसार सभी चयनित शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। जिससे वे अब विशिष्ट शिक्षक के रूप में अपने कार्यों को आगे बढ़ा सकेंगे।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी सफल शिक्षकों से निर्धारित स्थल और समय पर पहुंचने की अपील की है ताकि औपबंधिक नियुक्ति पत्र सुचारु रूप से वितरित किया जा सके। इस प्रक्रिया का उद्देश्य शिक्षकों के शैक्षिक और प्रशासनिक कौशल को मजबूत करना है। ताकि वे भविष्य में बेहतर ढंग से शिक्षण कार्य कर सकें।
- सक्षमता पास 1.39 लाख शिक्षकों को CM नीतीश देंगे विशिष्ट अध्यापक का तमगा
- बिहार सक्षमता परीक्षा 2024: आधार सत्यापन त्रुटि सुधार आवेदन की तिथि बढ़ी
- 10 फर्जी शिक्षकों का नियोजन रद्द, वेतन की रिकवरी का आदेश
- नियोजित शिक्षकों को लेकर गुटबाजी और भेदभाव मामले में BPSC शिक्षक का नपना तय
- बिहार में 6.421 हजार विद्यालय सहायकों की बहाली का रास्ता साफ