Home तकनीक नूरसराय PNB शाखा के BM समेत 4 साइबर फ्रॉड गिरफ्तार

नूरसराय PNB शाखा के BM समेत 4 साइबर फ्रॉड गिरफ्तार

0
4 cyber fraudsters including BM of Nursarai PNB branch arrested
4 cyber fraudsters including BM of Nursarai PNB branch arrested

नूरसराय (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में साइबर क्राइम के मामलों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। नालंदा साइबर थाना पुलिस ने साइबर फ्रॉड के एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें पीएनबी के नूरसराय शाखा के प्रबंधक निरंजन कुमार भी शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार तीन अलग-अलग साइबर फ्रॉड मामलों में जांच के दौरान यह खुलासा हुआ। सरमेरा निवासी अश्वनी शंकर और शेखपुरा निवासी रवि महतो को सबसे पहले गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछताछ में पता चला कि पीएनबी शाखा के डेटा लीक में शाखा प्रबंधक निरंजन कुमार की अहम भूमिका है।

इसके बाद पुलिस ने बैंक प्रबंधक के घर पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान साइबर फ्रॉड से जुड़े कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए। चौंकाने वाली बात यह रही कि उनके घर से छह बोतल अवैध अंग्रेजी शराब भी मिली। जिसके चलते उन्हें उत्पाद विभाग के सुपुर्द कर दिया गया।

इसी मामले में पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) संचालक गौरव कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। गौरव पर फ्रॉड में सक्रिय भूमिका निभाने का आरोप है।

साइबर थाना पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। डीएसपी ज्योति शंकर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से अन्य साइबर क्राइम मामलों में जुड़े लोगों और नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। नालंदा साइबर थाना की इस कार्रवाई को साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस ने आम जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत देने की अपील की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version