अन्य
    Sunday, September 8, 2024
    अन्य

      5 दिनों में यूं 6 दलित को लील गया शासन जनित डायरिया

      दबंग तबके के लोग टोले के नाले को बंद कर रखे हैं। इस कारण नाले का पानी गांव में फैल गया है। गंदगी के कारण लोग डायरिया के शिकार हो रहे हैं……”

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क (दीपक विश्वकर्मा)। नालंदा जिले के सिलाव नगर पंचायत के वार्ड संख्या 9 के खोजागाछी गांव के महादलित टोला में डायरिया ने पांव पसार लिया है। पांच दिनों के भीतर गांव में डायरिया से छह लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दर्जनों लोग बीमारी से आक्रांत हैं।diria maut nalanda 3

      सबसे बड़ी विडंबना यह है इन मौत से जिला प्रशासन पुरी तरह बेखबर है। इस संदर्भ में राजगीर के अनुमंडल पदाधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने इस घटना पर अभिज्ञता जाहिर की।

      सबसे बड़ा पहलू यह है कि सरकारी अस्पतालों में इन लोगो को ईलाज कि सुविधा नहीं मिली, जिसके कारण इन गरीबो को निजी क्लिनिक का सहारा लेना पड़ा।

      अभी गांव में गंदगी का अंबार लगा है। जिससे संक्रमण फैलने की आशंका व्यक्त की जा रही है। छठी मौत की भनक लगने पर स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली। जिसके बाद गांव में मेडिकल टीम भेजा गया।diria maut nalanda 4

      स्वास्थ्य प्रबंधक बिपीन कुमार ने बताया कि गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर नर्सों की ड्यूटी लगा कर बीमार लोगों का इलाज किया जा रहा है।

      मौतों के बाद वार्ड पार्षद किरण देवी ने बताया कि गांव में गंदगी का अंबार लगा है। गंदगी के कारण ग्रामीण संक्रमण के शिकार हो काल के गाल में समा रहे हैं। पांच दिनों में डायरियों ने छह लोगों को लील लिया।

      टोले के ग्रामीणों ने बताया कि उनका वार्ड गंदगी से नर्क बना है। मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की आंख खुली। नगर पंचायत के लोग सफाई के प्रति संजीदा रहते तो गांव में नरक में तब्दील नहीं होता।

      सिलाव नगर पंचायत में कुल 14 वार्ड हैं, जिनमें 37 सफाई कर्मी तैनात है। प्रत्येक वार्ड में दो-दो कर्मियों के कंधे पर सफाई का जिम्मा है। बावजूद वार्ड संख्या 9 में गंदगी का अंबार पसरा है।

      आश्चर्य तो यह है कि जिम्मेवार वार्ड पार्षद ही कह रही हैं कि उनके वार्ड में गंदगी है। जबकि तैनात सफाई कर्मी उन्हीं के निगरानी में काम करते हैं। diria maut nalanda 2

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!