अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      पिछले 10 वर्षों से कीचड़मय है कैला पंचायत सरकार भवन जाने का रास्ता

      नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। एक ओर सरकार जहां हर गांव को कालीकरण सड़क से जोड़ने के लिए कार्य कर रही है, वहीं दूसरी ओर नगरनौसा प्रखंड के कैला पंचायत के कैला पंचायत सरकार भवन में जाने के लिए जनता को कीचड़मय रास्ता से गुजरना पड़ रह है।

      बताया जाता है कि प्रेमन विगहा सैरा पर सड़क अंतर्गत मिल्की खंधा से पंचायत सरकार भवन कैला जाने के लिए करीब दो हजार फीट का रास्ता कच्ची सड़क से गुजारना पड़ता है। बरसात के इस मौसम में तो इस कच्ची सड़क से वाहन क्या पैदल जाना मुश्किल है।

      इस पंचायत सरकार भवन कैला में करीब 13 गांव की जनता को अपने कार्य के लिए आना पड़ता है। जिसमें कैला, खरजम्मा, प्रेमन विगहा, गढ़िया पर, राम चक, मकदूमपुर, लोदीपुर, दुधैला, तीना, मानसिंग पुर, महमदपुर, उस्मानपुर, हरगोलपुर गांव के लोग शामिल है। विगत दस वर्षों से इस पंचायत सरकार भवन में पंचायत कार्यालय चल रहा है और ग्रामीण दस वर्षों से इस कच्ची सड़क को पक्कीकरण कराने का मांग कर रहे हैं।

      पंचायत सरकार भवन के पास किसानों के लिए पैक्स कार्यालय और लाखो की लागत से एक हजार मीट्रिक टन अनाज का गोदाम बनाया जा रहा है। कैला पंचायत सरकार भवन के किनारे सब्जी मंडी और कोल्ड स्टोरेज का निर्माण का कार्य भी एक करोड़ से ज्यादा लागत से जल्द निर्माण होने की संभावना है।

      लेकिन उपरोक्त जगहों पर जाने के लिए कालीकरण सड़क के बिना आम जनता के साथ-साथ छोटे बड़े वाहनों का जाना संभव नहीं हो सकेगा। इस रास्ता को काली करण कराने के लिए ग्रामीणों ने बहुत बार स्थानीय विधायक, सांसद एवं मुख्यमंत्री को आवेदन पत्र दिया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव राजगीर गृद्धकूट पर्वत : बौद्ध धर्म के महान ध्यान केंद्रों में एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल