अन्य
    Friday, December 6, 2024
    अन्य

      Amazing: लापता युवक की बरामदगी के लिए सड़क जाम-आगजनी, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, छोड़ा, फिर पकड़ा

      परवलपुर (नालंदा दर्पण)। परवलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाना बिगहा गांव से पिछले 9 दिनों से (Amazing) एक 35 वर्षीय युवक लापता है। उसकी बरामदगी के लिए पुलिस प्रशासन पर खोजबीन में दबाव बनाने को लेकर उसके परिजनों-ग्रामीणों के द्वारा परवलपुर बाजार के बस स्टैंड के समीप बिहारशरीफ-एकंगरसराय मुख्य पथ को टायर जलाकर एवं बांस से घेरकर जाम कर दिया।

      इस जाम की वजह से सुबह कई घंटे तक यातायात अवरूद्ध रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के समझाने के बाद जाम को हटाया गया।

      जामस्थल पर बैठी गायब युवक की पत्नी सोनम देवी ने बताया कि परवलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाना बिगहा गांव निवासी उपेंद्र प्रसाद के पुत्र बबलू प्रसाद उर्फ गोरेलाल, जो उसके पति हैं, वे पिछले नौ दिनों से गायब हैं। उसके पति को परवलपुर बाजार निवासी राजकुमार चौधरी के पुत्र छोटे चौधरी घर से बुलाकर ले गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटे हैं।

      बकौल सोनम देवी, पुलिस को इसकी लिखित जानकारी दी गयी थी। पुलिस द्वारा आरोपित को गिरफ्तार भी किया गया, लेकिन उसे छोड़ दिया गया। पुलिस द्वारा आरोपित को छोड़ने को लेकर वे लोग आक्रोशित हैं। क्योंकि आज सुबह आरोपित युवक उसके घर पर आकर गाली गलौज और जान से मारने की उल्टे धमकी देकर गया है। उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं और अब उनका लालन-पालन कौन करेगा।

      इधर, परवलपुर थानाध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह का कहना है कि कि आवेदन मिलने के बाद नामजद अभियुक्त को पूछताछ कर बांड भरवा कर यह कहकर छोड़ा गया था कि गायब युवक को खोजने में वह सहयोग करेगा। हालांकि सड़क जाम की घटना के बाद आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया गया है।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव