इस्लामपुरअपराधनालंदापुलिसबिग ब्रेकिंगहिलसा

हिलसा उपकारा से 5 कुख्यात बदमाश दूसरे जिले की जेलों में भेजे गए

नालंदा पुलिस ने इस स्थानांतरण को अपनी रणनीति का हिस्सा बताया है। एसपी ने कहा कि यह कार्रवाई न केवल चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने में मदद करेगी, बल्कि गवाहों को बयान देने के लिए प्रोत्साहित भी करेगी।

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। नालंदा पुलिस अधीक्षक (एसपी) भारत सोनी की अनुशंसा पर हिलसा उपकारा में बंद पांच कुख्यात अपराधियों को विभिन्न जिलों की जेलों में स्थानांतरित किया गया है। इस कार्रवाई का उद्देश्य गवाहों और आम लोगों में इन अपराधियों के खौफ को कम करना और संगठित अपराधों पर लगाम लगाना है।

स्थानांतरित किए गए सभी पांचों अपराधी जिले के कुख्यात बदमाशों में शुमार हैं। इनमें से दो, अभय यादव और रौशन कुमार, नालंदा पुलिस की टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल हैं। इन अपराधियों की संलिप्तता हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, अपहरण जैसे संगठित अपराधों में रही है।

29 अप्रैल को इन अपराधियों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी करते हुए हमला किया था, जिसके बाद नालंदा पुलिस ने विशेष टीम गठित कर इन्हें गिरफ्तार किया। कुछ अपराधियों ने बाद में कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। इनका लंबा आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था।

एसपी भारत सोनी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने और गवाहों को डरमुक्त वातावरण प्रदान करने के लिए इन कुख्यात अपराधियों को दूसरे जिलों की जेलों में भेजा गया है। यह कदम जिले में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

कौन कहां भेजा गया? नीचे उन पांच अपराधियों की सूची दी गई है, जिन्हें हिलसा उपकारा से अन्य जेलों में स्थानांतरित किया गया है:

  1. अभय यादव उर्फ बौआ गोप
    • पिता: मुनेश्वर यादव
    • निवास: विशुनपुर, थाना-तेल्हाड़ा, जिला-नालंदा
    • स्थानांतरित: विशेष केन्द्रीय कारा, भागलपुर (तृतीय खण्ड)
  2. संतोष कुमार उर्फ लाल बादशाह
    • पिता: रामानंद
    • निवास: रोहनियांपर, थाना-इसलामपुर, जिला-नालंदा
    • स्थानांतरित: केन्द्रीय कारा, बक्सर
  3. रवि गोप
    • पिता: रामप्रवेश यादव
    • निवास: शोभा विगहा, थाना-खुदागंज, जिला-नालंदा
    • स्थानांतरित: केन्द्रीय कारा, पूर्णियां
  4. रौशन कुमार
    • पिता: रविन्द्र सिंह
    • निवास: सतुआ पोखर, थाना-इसलामपुर, जिला-नालंदा
    • स्थानांतरित: शहीद जुब्बा सहनी केन्द्रीय कारा, भागलपुर
  5. सोनू कुमार
    • पिता: संजय यादव
    • निवास: महरोगोरैया, थाना-इसलामपुर, जिला-नालंदा
    • स्थानांतरित: शहीद खुदीराम बोस केन्द्रीय कारा, मुजफ्फरपुर

नालंदा पुलिस ने इस स्थानांतरण को अपनी रणनीति का हिस्सा बताया है। एसपी ने कहा कि यह कार्रवाई न केवल चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने में मदद करेगी, बल्कि गवाहों को बयान देने के लिए प्रोत्साहित भी करेगी। इसके साथ ही, संगठित अपराधों पर नियंत्रण और अपराधियों में कानून का भय पैदा करने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!