इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज थाना क्षेत्र के एक गांव मे रिश्ते को कलंकित करते हुए हवशी दादा द्वारा अपने ही नौ वर्षीय नाबालिग पोती के साथ दुष्कर्म की जाने का मामला प्रकाश में आया है।
घटना के बाद पीडित नाबालिग बच्ची ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। उसके बाद परिजनों ने दुष्कर्मी दादा बब्बन रज्जाक के खिलाफ थाना में मुकदमा दर्ज करवाया।
खुदागंज थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि इस मामले के आरोपी 62 वर्षीय दादा बब्बन रज्जाक को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है और पीड़ित बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि यह आरोपी का आचरण संदिग्ध रहा है। उस पर पहले भी छेड़छाड़ का आरोप लग चुका है। यह घटना क्षेत्र में मे चर्चा का विषय बन गया है।
- नालंदाः 51 फर्जी शिक्षकों ने दिया इस्तीफा, खतरे में 1720 शिक्षकों की नौकरी
- असामाजिक तत्वों ने 6 किसानों के धान की 8 पुंज में लगाई आग, लाखों की फसल हुआ राख
- खुदागंजः झोपड़ीनुमा घर में लगी आग में 2 लाख की संपति खाक
- नूरसराय विद्युत आपूर्ति शाखा का जेई वसीम अख्तर 12000 रुपए घूस लेते रंगे हाथ धराया
- नालंदा के 7 नगर निकायों के 209 बूथों पर 18 दिसबंर को होगा मतदान