बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। पटना निगरानी विभाग की टीम ने बिहार थानान्तर्गत अस्पताल चौराहा अवस्थित बिजली विभाग कार्यालय से जूनियर इंजीनियर को 12 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है।
खबरों के मुताबिक बिजली विभाग पदस्थापित जेई वसीम अख्तर एलटी एक्सटेंशन को लेकर दीपक कुमार नामक व्यक्ति से 12 हजार रुपए की मांग की थी। निगरानी विभाग के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए सत्यता की जांच की गई और शुक्रवार को अस्पताल चौराहा स्थित बिजली विभाग के मुख्य कार्यालय से 10 सदस्यी निगरानी विभाग की टीम ने जेई वसीम अख्तर को गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में निगरानी विभाग के डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया कि जेई वसीम अख्तर नूरसराय के विद्युत आपूर्ति शाखा में पदस्थापित हैं। जिन्हें निगरानी विभाग की टीम के द्वारा विद्युत प्रमंडलीय कार्यालय शाखा बिहार शरीफ से गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि दीपक कुमार के द्वारा ही निगरानी विभाग को रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। तत्तश्चात शुक्रवार को यह कार्रवाई की गई है। जेई वसीम अख्तर के द्वारा विभाग में ठेकेदारी का भी काम किया जाता है। एलटी एक्सटेंशन को लेकर प्रोजेक्ट पास कराने को लेकर 12 हजार रुपए घूस मांगा जा रहा था।
- नालंदा के 7 नगर निकायों के 209 बूथों पर 18 दिसबंर को होगा मतदान
- 24 घंटो के भीतर मद्य निषेध विभाग की छापामारी में 60 लीटर शराब समेत 101 लोग गिरफ्तार
- रहुईः देशी कट्टा, 9 मोबाइल और बाइक के साथ 3 नाबालिग किशोर समेत 4 बदमाश धराए
- राजगीर अंचल के राजस्व कर्मचारी का पुनर्नियोजन समाप्त, लिपिक, डाटा इंट्री ऑपरेटर समेत कार्यपालक सहायकों का ट्रांसफर
- राजगीरः विलुप्ति के कगार पर पहुंची शालिग्राम, भरत और दुःखहरनी कुंड