बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के बेनार-सकसोहरा मेन रोड पर जखौर मोड़ के पास देर रात अचानक चलती कार में अचानक आग लग गयी और देखते-देखते कुछ मिनट के भीतर पूरी कार जलकर राख हो गई।
गनीमत रही कि कार में सवार तीनों लोगों की जान बच गई। कार में बैठे लोगों ने जैसे ही कार से धुआं निकलते देखा वैसे ही तीन लोग चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई है। उनके कार से कूदते ही आग ने भयंकर रूप ले लिया कि कुछ ही मिनटों में सब कुछ खाक हो गया।
कार में जो तीन लोग बैठे थे उसमें से दो लोग जमुई के और एक व्यक्ति नीमा के रहने वाले थे। वे लोग किसी निजी काम के लिए पटना गए थे। वहां से लौटते वक्त ये हादसा हुआ है। कार में जमुई के भजौर निवासी बीरेंद्र सिंह और आशुतोष कुमार सिंह के अलावा नीमा के विक्रांत कुमार बैठे थे।
अचानक चलती कार में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी । जिसके बाद पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक सबकुछ जलकर राख हो गया था। लोगों का मानना है कि कार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।
- 62 वर्षीय दादा ने 9 साल की पोती को बनाया हवश का शिकार !
- नालंदाः 51 फर्जी शिक्षकों ने दिया इस्तीफा, खतरे में 1720 शिक्षकों की नौकरी
- असामाजिक तत्वों ने 6 किसानों के धान की 8 पुंज में लगाई आग, लाखों की फसल हुआ राख
- खुदागंजः झोपड़ीनुमा घर में लगी आग में 2 लाख की संपति खाक
- नूरसराय विद्युत आपूर्ति शाखा का जेई वसीम अख्तर 12000 रुपए घूस लेते रंगे हाथ धराया