बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के सभी स्थानीय निकायों में पदस्थ सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों के लिए राहत की खबर आई है। अब तक जिन शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) के हस्ताक्षर वाले नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे। उन्हें रद्द कर दिया गया है।
शिक्षा विभाग ने एक नई व्यवस्था शुरू करते हुए इन शिक्षकों के लिए औपबंधिक नियुक्ति पत्र डिजिटल हस्ताक्षर के साथ जारी करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही इन शिक्षकों के वेतन भुगतान में फंसा पेंच भी अब दूर हो चुका है।
अब जिले में सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण और काउंसलिंग पूरी कर चुके 4032 शिक्षकों को डिजिटल रूप से जारी किए गए औपबंधिक नियुक्ति पत्र के माध्यम से जल्द वेतन मिल सकेगा। यह नियुक्ति पत्र 23 दिसंबर से डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके बाद से ये शिक्षक अपने वर्तमान विद्यालय में ही योगदान देंगे, जहां वे पहले से कार्यरत थे।
इसके अलावा विभाग ने सॉफ्टवेयर पर एक लिंक भी उपलब्ध कराया है। जिससे संबंधित विद्यालय पदस्थापन पत्र और प्रारूप योगदान पत्र 26 दिसंबर से प्रिंट किए जा सकेंगे। विशिष्ट शिक्षकों को 1 जनवरी से वेतन मिलना शुरू हो जाएगा। लेकिन यदि वे 1 जनवरी के बाद विद्यालय में योगदान देते हैं तो उनका वेतन उसी तिथि से मान्य होगा।
जिले में अब तक 4032 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है। इनमें से 2720 शिक्षक प्रथम से पांचवीं कक्षा, 580 शिक्षक छठी से आठवीं कक्षा, 618 शिक्षक नौवीं से दसवीं कक्षा और 114 शिक्षक ग्यारहवीं से बारहवीं कक्षा के लिए नियुक्त किए गए हैं। पहले जिन 200 शिक्षकों को टाउन हॉल में और 3822 शिक्षकों को बीआरसी में औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया था। अब उन्हें रद्द मान लिया जाएगा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) के अनुसार योगदान की तिथि से इन शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक माना जाएगा और वे स्थानीय निकाय के शिक्षक के पद से स्वतः विरमित समझे जाएंगे। यह बदलाव जिले में शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। जिससे शिक्षकों को उनके वेतन के भुगतान में कोई और देरी नहीं होगी।
- Right to Education: RTE के तहत नीजि स्कूलों में एडमिशन शुरु, जानें डिटेल
- अब 1.2 करोड़ की लागत से राजगीर घोड़ा कटोरा और नेचर सफारी मार्ग होंगे चकाचक
- सभी सरकारी स्कूलों में 2 से 9 जनवरी तक नहीं होगी पढ़ाई, जानें बड़ी वजह
- चंडी में आदर्श अल्ट्रासाउंड सेंटर पर CS की रेड, मशीन जप्त, FIR का आदेश
- PMJVK: अब नालंदा जिले के 84 अल्पसंख्यक विद्यालय भी बनेंगे मॉडर्न