अन्य
    Wednesday, January 15, 2025
    अन्य

      रामपुर पंचायतः ‘डेगन मुखिया’ ने ‘रजूं’ को 481 वोट से हराया, जानें अन्य को कितने मिले वोट

      नालंदा दर्पण डेस्क। नगरनौसा प्रखंड के चर्चित रामपुर पंचायत से मुखिया पद पर जीत की अधिकारिक घोषणा कर दी गई है।

      यहाँ निवर्तमान मुखिया शिव शंकर कुमार उर्फ डेगन गोपी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंद्रजीत कुमार उर्फ रंजु गोप को 481 वोट से पराजित किया है।

      शिव शंकर को जहाँ 1589 वोट मिले हैं, वहीं इंद्रजीत को 1108 वोट मिले हैं। वहीं मुखिया प्रत्याशी अविनाश कुमार को   1007,    रामनंदन प्रसाद को 1025, संजय कुमार-1 को 340 और संजय कुमार-2 को 37 वोट मिले हैं।Degan Mukhiya retains hold of Rampur Panchayat defeats Rajun by 481 votes know how many votes others got 2 1

      1099 वोट से नगरनौसा जिला परिषद सदस्य निर्वाचित हुई अर्चना कुमारी

      जानें नगरनौसा प्रखंड के पंचायतों में विजयी मुखिया के साथ अन्य प्रत्याशी को मिले कितने वोट ?

      नगरनौसा के सारे मुखिया परिणाम घोषित,जानें कौन हारा-कौन जीता

      नगरनौसाः कोई जीत रहा, कोई हार रहा, मतगणना जारी, इन 4 पंचायत के आए नतीजे

      पीने का पानी चोरी के आरोपी को रिहा किया करते बोले जेजेबी जज- ‘सिर्फ बच्चे पैदा न करें, बल्कि…’

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!