गाँव-जवारनालंदाबिग ब्रेकिंगहादसाहिलसा
किसान के उपर अचानक टूटकर गिरा बिजली का नंगा तार, मौत

इसलामपुर ( नालंदा दर्पण )। स्थानीय इसलामपुर थाना के पतिबिगहा गांव निवासी 32 वर्षीय किसान शंभु सिंह की करंट लगने से अकाल मौत हो गयी है।
ग्रामीणों ने बताया कि शंभु सिंह घर से बाहर सडक के तरफ जा रहे थे कि रास्ते में अचानक उनके शरीर पर विधुत प्रवाहित नंगा करंट तार टूटकर गिर गई। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।
दशहरा के मौके पर किसान की अचानक हुई अकाल मौत पर गांव का माहौल काफी गमगीन हो गया है।
वहीं मृतक किसान की पत्नी मालती देवी, 6 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी, 2 वर्षीय पुत्री पायल कुमारी एवं 4 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है।









