नालंदा पुलिस ने राजधानी पटना में एक ज्वेलरी दुकान में हुई लूट के दो आरोपी बिहारशरीफ नगर के सोहसराय थाना के बड़ी पहाड़ी मोहल्ले के एक घर में डकैती को अंजाम देने की योजना बनाते गिरफ्तार किया है…
नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार थाना क्षेत्र के गढ़पर मोहल्ले से नालंदा पुलिस ने पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र की एक ज्वेलरी दुकान में हुई लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जो नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी मोहल्ले के एक घर में डकैती को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
खबरों के मुताबिक डीएसपी डा. मो. शिब्ली नोमनी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में बिहार थाना क्षेत्र के नई सराय निवासी रोहित राज, सकुनत कलां निवासी जीतू कुमार, गढ़पर निवासी मो. इमरान व कतरीसराय थाना क्षेत्र के कमलबीघा निवासी गोलू कुमार व आदित्य राज है।
डीएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश गढ़पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं। जानकारी मिलते ही बिहार थानाध्यक्ष संतोष कुमार व डीआईयू की टीम मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर उक्त बदमाशों को एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, 14 मोबाइल, एक अंगूठी व एक अंगूठी का गला हुआ सोने के साथ दबोच लिया गया।
डीएसपी के अनुसार इस गिरोह का मास्टरमाइंड रोहित राज है, जो एक एरोनाटिकल इंजीनियर है। वहीं जीतू आइटीआइ का छात्र है।
पूछताछ में रोहित ने बताया कि उसके गिरोह ने बीते पांच अक्टूबर को पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र स्थित एक ज्वेलरी दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस लूट की अंगूठी व एक अंगूठी का गला हुआ सोना एक जेवर की दुकान से बरामद किया है।
गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि वे सोहसराय थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी मोहल्ले के एक घर में डकैती की वारदात को अंजाम देने के लिए गढ़पर मोहल्ले में जुटे थे।
Comments are closed.