अन्य
    Tuesday, December 24, 2024
    अन्य

      बच्ची संग गंदी हरकत करते धराया किशोर, हुई पिटाई, पुलिस को सौंपा

      नालंदा दर्पण डेस्क।  बिहार नगर थाना अंतर्गत एक मोहल्ले में रविवार को बच्ची से गलत हरकत करने पर किशोर को बंधक बनाकर पीटा गया। लोकलाज के कारण परिवार ने किशोर को पुलिस के हवाले नहीं किया।

      इसके बाद किशोर के परिजन ने मारपीट का केस करा दिया। पुलिस, बच्ची के पिता समेत दो को थाना लाई। तब गलत हरकत पर पिटाई का खुलासा हुआ।

      बच्ची के पिता ने बताया कि मोहल्ले का किशोर काफी दिनों से उनकी नाबालिग बेटी को परेशान कर रहा था। समझाने पर भी उसकी हरकत बंद नहीं हुई।

      रविवार को उनकी बेटी घर में अकेली थी। उसी दौरान बदमाश किशोर घर में घुसकर बेटी से गलत हरकत करने लगा। एकाएक वह पहुंचे तो पड़ोसी बदमाश को बेटी से गलत हरकत करते देख लिया।

      इसके बाद उसे पकड़ मामूली पिटाई की। लोकलाज के कारण उन्होंने किशोर को पुलिस के हवाले नहीं किया।

      वहीं, दूसरे पक्ष ने बच्ची के पिता पर घर से बुलाकर किशोर की पिटाई करने का आरोप लगाया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
      संरक्षण के अभाव में बिखर रहे हैं नालंदा की इस ‘छोटी अयोध्या’ के सुनहरे अतीत
      इसलामपुर में मुखिया प्रत्याशी समेत 55 लोगों पर एफआईआर, 2 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
      तारकेश्वरी सिन्हाः चंडी की वह महान महिला शख्सियत, जो ‘संसद सुंदरी’ से ‘आंधी’ की किरदार बन गई
      ऐतिहासिक इसलामपुर-वेशवकः जहाँ कश्मीर के अंतिम शासक की कब्र पर आज चर रही गाय-बकरियां
      राजगीरः गबन-घोटाले में नपे मुखियाजी अब बीवियों के सहारे आजमा रहे हैं किस्मत !

      3 COMMENTS

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!