नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार नगर थाना अंतर्गत एक मोहल्ले में रविवार को बच्ची से गलत हरकत करने पर किशोर को बंधक बनाकर पीटा गया। लोकलाज के कारण परिवार ने किशोर को पुलिस के हवाले नहीं किया।
इसके बाद किशोर के परिजन ने मारपीट का केस करा दिया। पुलिस, बच्ची के पिता समेत दो को थाना लाई। तब गलत हरकत पर पिटाई का खुलासा हुआ।
बच्ची के पिता ने बताया कि मोहल्ले का किशोर काफी दिनों से उनकी नाबालिग बेटी को परेशान कर रहा था। समझाने पर भी उसकी हरकत बंद नहीं हुई।
रविवार को उनकी बेटी घर में अकेली थी। उसी दौरान बदमाश किशोर घर में घुसकर बेटी से गलत हरकत करने लगा। एकाएक वह पहुंचे तो पड़ोसी बदमाश को बेटी से गलत हरकत करते देख लिया।
इसके बाद उसे पकड़ मामूली पिटाई की। लोकलाज के कारण उन्होंने किशोर को पुलिस के हवाले नहीं किया।
Comments are closed.