अन्य
    Friday, September 13, 2024
    अन्य

      उर्द्धनग्न युवती का होटल में फांसी लगाते वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार

      नालंदा दर्पण डेस्क। सोहसराय थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक किशोरी का अर्द्धनग्न वीडियो वायरल करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जो आशानगर निवासी बली तांती बताया जाता है।

      थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि 12 अक्टूबर को सोहसराय के एक होटल के कमरे का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें अर्द्धनग्न हालत में किशोरी फांसी लगाने का प्रयास कर रही थी। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरू की।

      किशोरी ने बताया कि बदमाश उसे बहला फुसलाकर होटल ले गया और जबरन शादी का दबाव बनाने लगा। इंकार पर उसने अद्धनग्न कर उसका वीडियो बना कर उसे वायरल कर दिया। जिससे आहत हो वह फांसी लगाने का प्रयास कर रही थी। गिरफ्तारी आरोपी को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया।

      बच्ची संग गंदी हरकत करते धराया किशोर, हुई पिटाई, पुलिस को सौंपा
      संरक्षण के अभाव में बिखर रहे हैं नालंदा की इस ‘छोटी अयोध्या’ के सुनहरे अतीत
      इसलामपुर में मुखिया प्रत्याशी समेत 55 लोगों पर एफआईआर, 2 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
      तारकेश्वरी सिन्हाः चंडी की वह महान महिला शख्सियत, जो ‘संसद सुंदरी’ से ‘आंधी’ की किरदार बन गई
      ऐतिहासिक इसलामपुर-वेशवकः जहाँ कश्मीर के अंतिम शासक की कब्र पर आज चर रही गाय-बकरियां

      2 COMMENTS

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!