नालंदाबिग ब्रेकिंगहादसाहिलसा

नोनाई नदी में तैरता मिला बालक का शव, डूबने से मौत की आशंका

नगरनौसा (नालंदा दर्पण)।  नगरनौसा थाना क्षेत्र के भदरु डीह गांव निवासी उमेश साव का 6 वर्षीय नाती धर्मेंद्र कुमार, जो गुरुवार के दोपहर करीब 3 बजे से लापता था, उसका शव आज शुक्रवार की सुबह गांव के छठ घाट के निकट नोनाई नदी में तैरता अवस्था में मिला।

नदी में शव होने की जानकारी पर ग्रामीणों ने बालक के शव को पानी से बाहर निकाला।

Childs body found floating in Nonai river fear of death due to drowningसूचना मिलने पर नगरनौसा  पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया है।

मृत बालक धर्मेंद्र कुमार नूरसराय थाना क्षेत्र के नूरसराय बाजार निवासी कुणाल साव का पुत्र था।वह अपने माँ के साथ छठ पूजा को लेकर नानी घर भदरु डीह गांव आया था।

गुरुवार के दोपहर करीब 3 बजे घर से खेलने निकला था देर शाम नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा काफ़ी खोजबीन भी किया गया, लेकिन बालक नहीं मिल सका। शुक्रवार के सुबह गांव के छठ घाट के निकट बालक का शव नोनाई नदी में तैरता अवस्था में मिला।

इधर घटना की जनकारी मिलते ही नगरनौसा सीओ अरुण कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया नीरजा कुमारी के प्रतिनिधि धीरेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंच  अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पंद्रह सौ रुपये नगद उपलब्ध कराए।

थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया है।

 

 

error: Content is protected !!