अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      पिस्तौल की नोक पर नाबालिग युवक-युवती का पकड़ुआ विवाह, जबरन डलवाया सिन्दूर

      नालंदा दर्पण डेस्क।  मानपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग युवक-युवती का पिस्तौल की नोक पर जबरन शादी करा दिए जाने का मामला प्रयास में आया है। इस मामले का वीडियो भी वायरल हुआ है।

      पीड़ित मानपुर के गोरैयापर गांव निवासी टिकम यादव का 17 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार ने एसपी कार्यालय और थाना में आवेदन देकर आरोपियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

      पीड़ित किशोर के मुताबिक वह इंटर का छात्र है। 11 नवंबर को मानपुर के सरबहदी गांव अपनी बहन के घर छठ पूजा का प्रसाद पहुंचाने गया था।

      जहां से लौटने के क्रम में परोहा गांव के समीप संजय यादव समेत अन्य लोगों ने हथियार का भय दिखा उसे अगवा कर लिया। उसके बाद किशोर को मंदिर में ले गए। जहां एक युवती शादी के जोड़ा पहने बैठी थी।

      बदमाशों ने कनपटी पर पिस्टल रख जबरन युवती की मांग में सिंदूर डलवा दिया। कुछ लोगों घटना का वीडियो बना उसे वायरल कर दिया।

      नाबालिग के जबरन शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार को तेजी से वायरल हुआ। फुटेज से स्पष्ट है कि कुछ लोग किशोर को जबरन ले जा रहे हैं। इसके बाद उसकी शादी कराई जा रही है। किशोर लगातार शादी का विरोध कर रहा था।

      विषाक्त बारात भोज खाने से दर्जनों बीमार, दूल्हा अकेले शादी जाकर रचाई

      तेल्हाड़ा में ट्रैक्टर से कुचलकर घोसी के युवक की मौत, दनियावां में इसलामपुर की महिला की मौत

      तेलमर थाना पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, चौकीदार का सर फटा, 4 गिरफ्तार

      जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, 6 माह पहले भतीजे की पीट-पीट कर दी थी हत्या

      उल्लेखनीयः गाँव नहीं, एक आदर्श सांझा परिवार है चंडी का योगिया

       

      1 COMMENT

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!