अन्य
    Monday, December 23, 2024
    अन्य

      घर से 20 हजार नगद समेत 3 लाख की चोरी

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर थाना के मुड़ला बिगहा गांव में एक घर से नगद समेत लाखों के समान चोरी हो गयी है।

      पीडित हरेकृष्णा ने बताया कि मकान की छत पर दो रुम बना है और उस रुम में पेटी वक्शा अटैची आदि समान रखा हुआ है। उस रुम में ताला बंद कर छत के नीचे परिजन सोये हुए थे। सुवह जब मकान की छत पर गये तो देखा कि दोनो रुम का ताला टुटा है और रुम में समान छितर बितर हालत में विखरा पडा है।

      उन्होने बताया कि रुम में रखे दो पेटी का ताला तोडकर नगद बीस हजार रुपए एंव सोने चांदी की जेवर अटैची आदि समान गायब था।

      उन्होंने आशंका व्यक्त किया कि बाहर से किसी तरह चोरो ने छत पर चढ़कर घटना का अंजाम दिया है। इस घटना में नगद समेत लगभग तीन लाख की समान चोरो ने चोरी कर ली है। जिसकी सूचना थाना को दे दी गई है।

      बदमाशों ने युवक को मारी गोली, रेफर, बढ़ती अपराधिक घटनाओं से लोगो में दहशत

      छेड़खानी के आरोप में मनचले बालक की पिटाई का वीडीयो वायरल

      आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे कॉ. पवन शर्मा : सुरेंद्र राम

      चोरों ने आभूषण दुकान से  25 लाख रुपये मूल्य के जेवरात उड़ाए

      सरकारी स्कूल में शराब निर्माण मामले में आंगनबाड़ी सहायिका समेत 8 लोग गए जेल

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!