अन्य
    Tuesday, December 24, 2024
    अन्य

      चंडी के माधोपुर में बेकाबू ट्रक झरझरिया को रौंदा, 2 लोगों की मौत, 1 गंभीर

      चंडी (नालंदा दर्पण)।  चंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर बाजार में रविवार की रात तेज रफ्तार से अनियंत्रित ट्रक ने जुगाड़ गाड़ी (झरझरिया) में टक्कर मार दिया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि एक की हालत गंभीर है।

      दोनों मृतकों की पहचान हो गई है। दोनों चंडी थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के रहने वाले हैं। एक का नाम श्यामदेव यादव और दूसरे का नाम सुनील राम है। जबकि घायल का नाम देवेंद्र यादव है।

      स्थानीय लोगों के मुताबिक ये लोग माधोपुर के समीप अपना वाहन खड़ा कर सवारी का इंतजार किया करते हैं। रविवार की देर शाम भी ये लोग सवारी का इंतजार कर रहे थे कि इसी बीच नूरसराय की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी में टक्कर मारते हुए पास के दीवार से जा टकराई।

      इस हादसे में तीनों जख्मी को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से किसी तरह से गाड़ी से बाहर निकाला गया। जिसके बाद चंडी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।

      वहीं जख्मी को बेहतर इलाज के लिए विम्स रेफर किया गया है। उधर, हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ट्रक को जब्त कर अग्रेतर कार्यवाई में जुटी है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!