बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सप्तम संतोष कुमार गुप्ता ने एसपी को छबीलापुर थानाध्यक्ष के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई का आदेश दिया है।
खबरों के मुताबिक 12 वर्षीय बच्ची के अपहरण के मामले में बड़ी बहन द्वारा न्यायालय में शिकायत की गई थी। जिसमें न्यायालय द्वारा थानाध्यक्ष को बीते 12 अप्रैल को ही प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष से 6 मई एवं 6 जून को शो कॉज मांगा गया था। लेकिन छबीलापुर थानाध्यक्ष ने न तो प्राथमिकी दर्ज की और न ही शो कॉज का जवाब दिया और नहीं अब तक अपहरण की गई बच्ची बरामद हुई है।
सूचक पीड़िता की बड़ी बहन है, जो गर्भवती रहने के कारण अपनी छोटी बहन को सेवा आदि के लिए अपने यहां बुलाई थी। जोकि 26 दिसंबर 21 की सुबह शौच के लिए घर से बाहर गई तो लौटकर नहीं आई।
सूचक ने भरत जमादार, ओम राजवंशी, संजय बिंद एवं कृष्णा जमादार पर आरोप लगाया है कि इन्होंने ही छोटी बहन का अपहरण कर लिया है।
- छेड़खानी के मामले में 73 वर्षीय आरोपी को पास्को स्पेशल कोर्ट ने दी 5 वर्ष की सजा
- नालंदाः SDPI का कर्ता-धर्ता समीम अख्तर भी आतंक संगठन PFI के 26 नामजद में शामिल
- अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 लोग गंभीर
- थरथरी थाना की इनोवा को ट्रक ने ठोका, महिला आरोपी समेत 4 पुलिसकर्मी जख्मी
- ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव ने विभागीय कार्यों के समीक्षा बाद दिए कई अहम निर्देश