इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर-गया मुख्य मार्ग पर सीमा के पास शनिवार की देर शाम को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी।
मोहीउद्घीनगर गांव के शंकर मांक्षी ने वताया कि बेटा मलू मांझी बाहर से घर आ रहा था कि रास्ते में अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गयी।
समाज सेवी मोतीलाल पासवान ने बताया कि बाहर मे ईंट भठ्ठा पर काम करता था। 15 दिन पहले बाहर सभी लोग गांव पहुंचा था कि अचानक घटना घट गया है।
उन्होंने सरकार से पीड़ित को उचित मुआवजा देने का मांग की है। घटना पर परिजनों को रो रोकर बुरा हाल हो रहा था।
दारोगा रामाकांत राम ने बताया कि शव को वरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
- बिजली की चिंगारी से लगी आग, 10 मवेशी सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख
- फिरौती के लिए छात्र का अपहरण, मांगी 2 लाख की फिरौती, 20 हजार लेकर छोड़ा
- परसुराय गाँव के बिक्रम बिहारी की भोजपुरी फिल्म ‘बियाह कब होई’ से धमाकेदार इंट्री
- सड़क सुरक्षा योजना के तहत 24 लाभुकों को मिला 1.20 करोड़ रुपए मुआवजे की राशि
- हरनौतः सात निश्चय-मनरेगा में अवैध राशि निकासी में शामिल कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज