पावापुरी (नालंदा दर्पण)। गिरियक का सहायक थाना पावापुरी से महज लगभग 150 मीटर की दूरी पर एक घर में आधा दर्जन लुटेरों ने बंदूक के बल पर बंधक बना कर 3 लाख की संपत्ति लूट ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लुटेरों ने सीढी के सहारे घर पर चढ़े और घटना को अंजाम दिया। घटना स्थल पर सीढ़ी, लुटेरों के चप्पल, लोहे का सरिया और एक बेड पर एक गोली मौजूद था। बदमाशो ने बंदूक के बल पर पूरे घर का छानबीन कर गोदरेज में रखे आभूषण और घर में रखे 18000 रुपए लूट लिए।
घर मालकिन नेहा भारती ने बताया कि बीती देर रात जब वह सो रही थी, उसी दरमियान लगभग साढ़े 11 बजे लगभग आधा दर्जन लुटेरे आ धमके और बंदूक के बल पर बंधक बना लिया तथा मेरे कान की बाली जबरदस्ती छीनने लगे। उसी क्रम में गोली चल गई ,जिसमें एक लुटेरे के हांथ में गोली लग गयी। कान की बलि जबरदस्ती लूटने के क्रम में दोनों कान कट गएः लुटेरों ने मारपीट भी की।
नेहा भारती ने बताया कि वह पटना जिला के दानीमाना गांव निवासी अमित कुमार की पत्नी है और पावापुरी क्षेत्र के शिकरपुर गांव में उनका मायका है तथा 3 साल से अपना घर बना कर पावापुरी में ही रह रही है।
कुछ दिन पहले दौलत निवासी दीपक कुमार के घर में चोरों ने 5 लाख की संपत्ति चुरा ली है और पूरी पुलिस अभी तक इसका पता नहीं लगा पाई है। यही नहीं पावापुरी थाना के सामने जल मंदिर की दीवार तोड़ दिया जाता है। पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है।
- इसलामपुरः नालंदा सांसद के गाँव में बंद घर से 15 लाख की चोरी
- घने कोहरे के बीच टेलर ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, ड्राइवर-खलासी जख्मी
- राजगीर डीएसपी ने कैपिटल हिल होटल से शराब समेत एक व्यक्ति को पकड़ा, कमरा सील
- नगरनौसा में पानी भरते ही फिर ध्वस्त हुआ जल नल योजना की मीनार
- राजगीर एसडीओ और डीएसपी ने पावापुरी जल मंदिर की घेराबंदी तोड़े जाने का लिया जायजा, कहा…
Comments are closed.