29.2 C
Bihār Sharīf
Thursday, September 28, 2023
अन्य

    नगरनौसा में पानी भरते ही फिर ध्वस्त हुआ जल नल योजना की मीनार

    हिलसा (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला के नगरनौसा प्रखड के कछियाबा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 15 स्थित अकैड़ गांव में बनी जल मीनार की टँकी पानी भरते ही ध्वस्त हो गई।

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल जल योजना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में ही लूट खसोट किस कदर हावी है, इसका जीता जागता उदाहरण नगरनौसा प्रखड के कछियाबा पंचायत के एकैड गांव के वार्ड नं 15  में बनी जल मीनार पहिली ही टेस्टिंग में धाराशाही हो गई।

    वार्ड नंबर 15 में नल जल योजना के पानी टंकी को रखने के लिए लोहे का टावर बनाया गया है, जिसके ऊपर 5000 लीटर की एक पानी टंकी लगाई गई थी।

    मंगलवार को टेस्टिंग के लिए पानी भरा जा रहा था। पानी पूरी तरह से भरा भी नहीं था की टंकी धराशाई हो गया।

    अकैड़ गांव निवासी धीरेंद्र कुमार,टिंकू पटेल, गुड्डू कुमार, रंजीत कुमार, मनीष कुमार ने बताया कि पहले डायरेक्ट मोटर से हर घर पानी की आपूर्ति की जा रही थी। उसके बाद वाटर टंकी लगाया गया। टँकी में पानी भरते ही धराशाही हो गया।

    नालंदा में इस तरह की कोई नया मामला नही है, बल्कि इससे पहले हरनौत और हिलसा में भी जलमीनार धरासाई की घटना हो चुकी है।

    सच पूछिए तो, नालन्दा में नालंदा में भ्रस्टाचार में संलिप्त नलजल योजना पूरी तरह से दम तोड़ने लगी है। सम्बंधित पदाधिकारी भी इस तरह के मामले को मौन रहते है।