इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। बदमाशों द्वारा चोरी का आरोप लगाकर इसलामपुर नगर परिषद के लोहार टोली मुहल्ला निवासी एक युवक की पिटाई कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है।
पीडित परिजनों ने बताया कि पटना के पोस्टल पार्क निवासी रामवाबू दास का पुत्र उपेंद्र दास की शादी लोहार टोली मुहल्ला में हुई थी। शादी के बाद युवक ससुराल में परिजनों के साथ रहता था।
इसी बीच कुछ बदमाशों ने घर से बुलाकर ले गया और चोरी का आरोप लगाते हुए मार पीटकर हत्या कर दिया। जबकि मृतक यहां मजदूरी कर परिजनों का भरण पोषण करता था। उसके पत्नी एवं तीन संतान है।
इस घटना के बाद परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है, वहीं पुलिस ने बताया कि शव को वरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
- बिहार शरीफ सदर अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने महिला के पेट से निकला 10 किलो का सिस्ट, कई माह से परेशान थी वृद्धा
- शोभा की वस्तु बनी प्रखंड मुख्यालय परिसर में गाड़े गए चापाकल
- अंततः परिवारवाद से मुक्त हुआ मगध महाविद्यालय, प्रोफेसर शत्रुघ्न प्रसाद बने नए प्राचार्य
- पटना भूतनाथ रोड आगमकुआं वार्ड 46 की पार्षद ने बिहारशरीफ रांची रोड बस स्टैंड के समीप किया हंगामा
- दो दिन पूर्व गोली लगने से जख्मी व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत