इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर नगर परिषद के वुद्घदेवनगर सूर्य मंदिर परिसर में श्रीकृष्ण चेतना सेवा समिति की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह का आयोजन किया गया।
इसके पूर्व विधायक राकेश कुमार रौशन के द्वारा गाजे बाजे और कृष्ण भजन के साथ राधा कृष्ण की आकर्षक झांकियां निकली गयी, जो नगर के विभिन्न मुख्य मार्गों से गुजरते हुए सूर्य मंदिर के पास पहुंचा। इस दौरान पुलिस प्रशासन के द्वारा चौकसी बरती गयी थी।
समारोह के संयोजक उपेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह काफी धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है।
इस मौके पर खान एंव भूतत्व विभाग मंत्री डा. रामानन्द यादव, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मंत्री ललीता कुमार यादव, कला सांस्कृति एंव युवा विभाग मंत्री जितेन्द्र कुमार राय, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक सुदय यादव, विभा देवी,रणजीत कुमार यादव, विधान परिषद रीना यादव, पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव आदि लोग भाग ले रहे है।
उन्होंने बताया कि 7 सितंबर की रात में जागरण कार्यक्रम के साथ कृष्ण जन्मोत्सव पूजा अर्चना के बाद प्ररसाद वितरण किया जाएगा।
इधर इस मौके पर हनुमानगंज मुहल्ला में का. कृष्ण वल्लभ स्मृति भवन का शिलान्यास किया गया है। इस मौके पर समाजसेवी मिथलेश यादव, ललीत यादव, रामवचन सिंह आदि लोग मौजूद थे।
- एकंगरसराय नगर पंचायत में विकास कार्य बाधित, साफ-सफाई में लूट-खसोंट को लेकर पार्षदो ने की बैठक
- दो गुटों में हुई जमकर मारपीट और फायरिंग, मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस
- नगरनौसा से चोरी ट्रक झारखंड कोडरमा में अवैध खनन में संलिप्त मिला, पुलिस ने किया बरामद
- नगरनौसा से चोरी की अपाची बाइक लावारिस हालात में छबिलापुर से बरामद
- श्री संत बाबा की पुण्यतिथि के अवसर पर राजा कुआं में होगा कई कार्यक्रमों का आयोजन, डीएम-एसपी ने किया स्थल निरीक्षण