करायपरसुराय (नालंदा दर्पण)। करायपरसुराय प्रखंड क्षेत्र के चंदकुरा गांव का ट्रांसफार्मर जलने से पिछले दो माह से अंधेरा व्याप्त है। लोगों के समक्ष पेयजल के साथ साथ सिंचाई की समस्या उत्पन्न हो गई है। इससे नाराज लोगों ने मंगलवार को फतुहा-इस्लामपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया।
सड़क जाम रहने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया और सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। सड़क जाम में न्यायिका दंडाधिकारी के अलावे पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन भी फंसे रहे।
सड़क जाम करने में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सड़क जाम से करीब 2 घण्टे परिचालन बाधित रहा। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ग्रामीणों का कहना था कि ट्रांसफार्मर को जले 2 माह हो गए। बिजली विभाग का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कहीं कोई सुनने वाला नहीं है और न ही कोई कार्रवाई हो रही है। इसीलिए विवश होकर सड़क जाम किये हैं।
फिर किसी तरह करायपरसुराय थाना पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारियों उग्र लोगों को समझाया और 24 घंटे में ट्रांसफार्मर लगवाने का आश्वासन दिया। उसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त कर दिया।
- नगरनौसा के इस गाँव का आधा आबादी बनाता है शराब और चुनौती देता है कोय कुछो न बिगाड़ेगा!
- सीएम के नालंदा में अपराधी हुए बेलगाम, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला सोहसराय का खप्पड़ कुआं
- स्वच्छता मित्र ने बडीहा रोड बाजार में चलाया स्वच्छता ही सेवा अभियान
- नगरनौसा थाना में शहीद दरोगा अवधेश कुमार की मनाई गई पुण्यतिथि
- सीएम के गृह प्रखंड हरनौत अवस्थित मनरेगा भवन में घूस लेने का वीडियो ट्वीटर पर वायरल