नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। एक तरफ शराबबंदी वाले बिहार में शराब की तस्करी जोरों पर है। वहीं, पुलिस लगातार छापेमारी कर तस्करों पर नकेल कसने का दावा कर रही है।
लेकिन पुलिस के इस दावों की पोल खोलने वाला शराब चुलाते वीडियो नालंदा जिला के नगरनौसा थाना से सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो नालंदा जिले के नगरनौसा थाना के सुलेमान चक गांव का बताया जा रहा है। जिसमें एक घर मे शराब चुलाया जा रहा है।
वायरल वीडियो में शराब चुलाने वाला व्यक्ति बड़े अभिमान से कह रहा है कि वीडियो बनाने से कोई फायदा है। वीडियो बनाकर क्या कीजियेगा।
एक तरह से माना जाय तो शराब तस्कर को न पुलिस का खौप है न ही प्राशसन का। तभी तो यहाँ गांव के आधा से अधिक लोग बेखौप शराब चुलाते है।
बताते चले कि नगरनौसा थाना क्षेत्र के सुलेमानचक गांव में आधा से अधिक लोग शराब चलाकर बिक्री करते है। यहां सुबह से शाम शराबियों का जमाबड़ा लगा रहता है।
- सीएम के नालंदा में अपराधी हुए बेलगाम, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला सोहसराय का खप्पड़ कुआं
- स्वच्छता मित्र ने बडीहा रोड बाजार में चलाया स्वच्छता ही सेवा अभियान
- नगरनौसा थाना में शहीद दरोगा अवधेश कुमार की मनाई गई पुण्यतिथि
- सीएम के गृह प्रखंड हरनौत अवस्थित मनरेगा भवन में घूस लेने का वीडियो ट्वीटर पर वायरल
- वसूली के पैसे को लेकर सड़क पर भिड़े 2 पुलिसकर्मी, वीडिया वायरल, एसपी ने किया लाइन हाजिर