नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा के बडीहा रोड बाजार में रविवार के दिन स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत व्यापक रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान में स्वच्छता मित्र द्वारा बाजार में जहां-तहां ढेर पड़े कचरे की साफ़ सफाई किया।
स्वच्छता पर्यवेक्षक पवन कुमार ने बाजार के सभी दुकानदारों से दुकान से निकलने वाले कचरे को हमेशा स्वच्छता मित्र को ही देने का अपील की।
उन्होंने कहा कि बाजार हम सबका है, इसलिए बाजार को साफ़ रखना, हम सभी का कर्तव्य है। इससे बाजार में गांव से आने वाले लोगों के बीच भी एक अच्छा संदेश जाएगा।
उन्होंने दुकानदारों से गांव से आने वाले ग्राहकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का भी आग्रह किया। ताकि गांव के लोग भी कूड़ा स्वच्छता मित्र को दें।
- नगरनौसा थाना में शहीद दरोगा अवधेश कुमार की मनाई गई पुण्यतिथि
- सीएम के गृह प्रखंड हरनौत अवस्थित मनरेगा भवन में घूस लेने का वीडियो ट्वीटर पर वायरल
- वसूली के पैसे को लेकर सड़क पर भिड़े 2 पुलिसकर्मी, वीडिया वायरल, एसपी ने किया लाइन हाजिर
- धान की फसल पर ड्रोन से हुआ तरल उर्वरक का छिड़काव, किसानों में बढ़ी उत्सुकता
- अब शासन को नंगा करती सनसनीखेज ऑडियो वायरल, मामला जदयू नेता-रसोईया सेक्स स्कैंडल का