नगरनौसा (अभिषेक भारती)। नगरनौसा थाना परिसर स्थित शहीद स्मारक पर सोमवार के दिन नगरनौसा थाना में पदस्थापित शहीद तत्कालीन थानाध्यक्ष अवधेश कुमार का आठवीं पुण्यतिथि मनाया गया और उनकी स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित किए गए।
इस मौके पर थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने कहा कि शहीद दरोगा अवधेश कुमार की पहचान एक ईमानदार पुलिस अधिकारी के रूप में थी। इनका नाम सुनते ही अपराधियों में खौफ कायम हो जाता था।
शहीद दरोगा अवधेश कुमार एक कड़े पुलिस अधिकारी के साथ साथ एक नेक दिल इंसान भी थे।ये अपराधियों के साथ कड़ाई से पेश आया करते थे। आम लोगों के साथ इनका मधुर संबंध था। यह अपने कर्तव्य के प्रति काफी संवेदनशील रहते थे। वे जहां जहां भी गए अपनी एक अलग पहचान बनाई।
इस मौके पर पुलिस पदाधिकारी, जनप्रतनिधि एवं गण्यमान्य लोगों ने शहीद दरोगा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।
विदित हो कि तात्कालीन थानाध्यक्ष अवधेश कुमार को 17 सितंबर 15 को छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के बडीहा गांव में अपराधियों ने गोली मार दिया था और ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी।
- सीएम के गृह प्रखंड हरनौत अवस्थित मनरेगा भवन में घूस लेने का वीडियो ट्वीटर पर वायरल
- वसूली के पैसे को लेकर सड़क पर भिड़े 2 पुलिसकर्मी, वीडिया वायरल, एसपी ने किया लाइन हाजिर
- धान की फसल पर ड्रोन से हुआ तरल उर्वरक का छिड़काव, किसानों में बढ़ी उत्सुकता
- अब शासन को नंगा करती सनसनीखेज ऑडियो वायरल, मामला जदयू नेता-रसोईया सेक्स स्कैंडल का
- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से कामगारों को मिला बड़ा सम्मान : डॉ. सुनील कुमार