29.2 C
Bihār Sharīf
Wednesday, September 27, 2023
अन्य

    सीएम के गृह प्रखंड हरनौत अवस्थित मनरेगा भवन में घूस लेने का वीडियो ट्वीटर पर वायरल

    हरनौत (नालंदा दर्पण)। आज कल शिकायत के मामले में सोशल मीडिया एक बड़ा प्लेटफार्म बन गया है। इसी कड़ी में एक ट्विटर अकाउंट हरनौत ब्लॉक के जनता के नाम से है।

    उस पर हरनौत प्रखंड के लोहरा पंचायत रोजगार सेवक रूचि कुमारी द्वारा घूस लेने का 15 सेकेंड का वीडियो वायरल किया गया है।

    घूस देने वाले रामजी प्रसाद यादव, लोहरा पंचायत समिति सदस्य दिख रहे हैं। यह वीडियो मनरेगा कार्यालय भवन का है।

    इस वीडियो को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नालंदा जिलाधिकारी के ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर भी यूजर द्वारा टैग किया गया है।