बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। मद्य निषेध दिवस के अवसर पर जिला में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम राजधानी पटना में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुये। राज्य स्तरीय कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के हरदेव भवन सभागार में की गई।
इसमें जिलाधिकारी शशांक शुभंकर स्वयं मौजूद रहे। उनके साथ उत्पाद विभाग के पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
इससे पूर्व सुबह में स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी के माध्यम से मद्य निषेध के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। प्रभात फेरी का आयोजन श्रमकल्याण मैदान से सोगरा उच्च विद्यालय तक किया गया। अपर समाहर्त्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रभातफेरी को रवाना किया गया।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच चित्रकला, निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में कुछ सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को मद्य निषेध के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
- मनरेगा-शिक्षा विभाग के अभिसरण से 49 स्कूलों की चहारदीवारी निर्माण कार्य शुरु
- नेता प्रतिपक्ष ने नालंदा आकर मुख्यमंत्री पर फिर बोला हमला, कहा- जंगल राज वाले शैतान…
- बिहार शरीफ सदर अस्पतालः ‘मूविंग स्टूल सिस्टम’ को लेकर भिड़े डॉक्टर-मीडियाकर्मी
- मुर्गी फार्म में लगी भीषण आग से 5 लाख की संपत्ति हुई खाक
- छठ पूजा में गांव गए भाजपा नेता-मुखिया के घर से 64 हजार नगद समेत 35 लाख की चोरी
Comments are closed.