अन्य
    Thursday, September 19, 2024
    अन्य

      बायोमेट्रिक अपडेट आधार सेंटरों पर हो रही मनमानी और वसूली

      नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा जिले में प्रखंड, अनुमंडल, चिन्हित बैंक शाखा, नगर निगम, नगर परिषद स्तर पर 30 आधार सेंटर हैं, जहां नए आधार से लेकर पुराने आधार अपडेट कार्य किये जाते हैं। लेकिन अधिकांश आधार सेंटर पर फ्री में ऑनलाइन आधार अपडेट से लेकर ऑफलाइन आधार अपडेट के किस कार्य के लिए कितना फीस देय हैं, इसको लेकर बोर्ड नहीं लगाये गये हैं।

      कुछ लोगों का कहना है कि बिना बोर्ड वाले कुल आधार सेंटर संचालक नाजायज लाभ उठा रहे हैं। वर्तमान में ऑनलाइन आधार अपडेट फ्री कर दिये गये हैं, लेकिन ऑफलाइन आधार अपडेट के विभिन्न कार्य के लिए अलग-अलग फीस देना होता है, जिसका आधार सेंटर पर फीस का बोर्ड लगना अनिवार्य होता है।

      फिलहाल माई आधार पोर्टल पर फ्री में आधार को अपडेट कराने की आखिरी तारीख 14 सितंबर 2024 है। इसके बाद आधार पर में लोगों को अपना पहचान और एड्रेस अपडेट करने के लिए फीस चुकाना होगा।

      यूआईएआई के बेवसाइट के अनुसार पहले 14 मार्च 2024 तक फ्री में आधार अपडेट करने की सुविधा की तिथि रखी थी, लेकिन बाद में 14 जून तक बढ़ा दी गयी थी अब उसे फिर से 14 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।

      इनरोल रेगुलेशन 2016 के अनुसार प्रत्येक दस साल में आइडेंटी प्रुफ और एड्रेस अपडेट करना चाहिए। यहीं नियम ब्यू आधार कार्ड पर भी लागू होता है। यह स्मार्ट मोबाइल में माई आधार पोर्टल या ऑफलाइन में आधार सेंटर जाकर बायोमेट्रिक अपडेट किया जा सकता है।

      पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बाल या ब्लू आधार बनता है। आधार होल्डर अपने नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस और रिलेशनशिप स्टेटस अपडेट करवा सकते हैं।

      ऑफलाइन होता है बायोमेट्रिक अपडेटेशनः बायोमेट्रिक जानकारी जैसे हाथों की अंगुलियों के स्कैन, आंखों की पुतलियों के स्कैन और फोटोग्राफ को आप स्वयं ऑनलाइन अपडेट नहीं कर सकते। इसके लिए आपको नजदीकी आधार सेंटर पर जाना होगा।

      आधार कार्ड में पता और पहचान अपडेट कराने के प्रूफ में आप पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पैन कार्ड, मार्कशीट, राशन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, बिजली या गैस बिल, मैरिज सर्टिफिकेट का उपयोग कर सकते हैं।

      फिलहाल नालंदा जिले में बीस प्रखंड मुख्यालय, तीनों अनुमंडल कार्यालय, सभी नगर निकाय कार्यालय में कुल 30 स्थानों पर आधार सेंटर बनाये गये हैं। इसके अतिरिक्त जिला शिक्षा विभाग के माध्यम से स्कूली बच्चों को आधार कार्ड बनाने के लिए कुछ स्कूलों में भी यह सुविधा उपलब्ध करायी गयी है, जहां 14 सितंबर तक ऑनलाइन आधार अपडेट फ्री में कराया जा सकता है। जबकि ऑफलाइन आधार अपडेट कराने में 50 रुपये फीस चुकाने होते हैं।

      जानें अल्ट्रासाउंड क्या है? यह जांच किस लिए किया जाता है? इसके फायदे और नुकसान क्या है?

      चंडी में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर की भरमार, सील तोड़कर हो रहा है 6 का संचालन

      पीएम मोदी के नालंदा आगमन पर हो रही सुरक्षा की अभेद्य व्यवस्था

      नालंदा में जानलेवा हैं ये 17 फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर, इनसे बचें

      फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने के सही तरीके, जरुर बरतें ये सावधानी

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      बोधगया यात्राः शांति और ध्यान का अद्भुत अनुभव तस्वीरों से देखिए राजगीर पांडु पोखर एक ऐतिहासिक पर्यटन धरोहर MS Dhoni and wife Sakshi celebrating their 15th wedding anniversary जानें भगवान बुद्ध के अनमोल विचार