नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा थाना पुलिस ने बीते दिन धरमपुर पुल के पास पचहत्तर नहर से बरामद अज्ञात महिला का शव की शिनाख्त कर ली है। मृतका करायपरशुराय थाना क्षेत्र की रहने वाली थी, जिसकी हत्या दहेज के कारण हुई बताई जाती है। पुलिस ने मृतका के पति और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ग्रामीणों द्वारा मोबाईल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि नगरनौसा थानांतर्गत रामघाट धरमपुर पुल के पास स्थित पचहत्तर नहर में एक अज्ञात महिला का शव तैर रहा है। तत्पश्चात इस संबंध में वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुये इस सूचना के सत्यापन हेतु धरमपुर पुल के पास स्थित नहर के पास नगरनौसा थाना की पुलिस पहुँची तो देखा कि एक महिला का शव पट (मूह नीचे पानी की तरफ) पड़ा हुआ पानी में तैर रहा है ।
तत्पश्चात अग्रतर कार्रवाई करते हुये एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर पहुँचने हेतु सूचित किया। जिसके बाद उक्त लाश को नहर से निकाला गया तथा उक्त मृतक महिला उम्र करीब 24 वर्ष को वहाँ स्थानीय लोगो से पहचान कराने पर उचित पहचान नही हो पायी।
तत्पश्चात एक दिन पूर्व एक महिला की गमशूदगी से संबंधित प्राप्त आवेदन, जिसका सनहा सं-432 दिनांक – 16.09.24 दर्ज किया गया था। जिसके आवेदक पवन कुमार पिता- नवल मोची साकिन- करायपरसुराय थाना करायपरसुराय जिला नालंदा से संपर्क करने एवं उनके मोबाईल पर उक्त महिला के शव का फोटो को भेजने पर उनके द्वारा शव की पहचान किया गया तथा बताया गया कि उक्त शव उनकी पत्नो का हीं है, जिनका गुमशूदगी का सनहा दर्ज करवाया गया था।
इस संबंध में मतिका महिला के पिता- बिरजु राम साकिन छोटी पैठना थाना- इस्लामपुर जिला नालंदा से संपर्क किया गया तथा सदर अस्पताल बिहारशरीफ पहुँचने का अनुरोध करने पर महिला के माता पिता द्वारा सदर अस्पताल बिहारशरीफ में पहुँचकर शव का पहचान किया गया तथा उनके द्वारा बताया गया कि उक्त शव इनकी बेटी का हीं है।
मृतका के पिता द्वारा इस संबंध में मृतिका के पति पवन कुमार तथा ससुर नवल मोची के विरूद्ध एक लिखित आवेदन दिया गया तथा इनके द्वारा बताया गया कि इनकी बेटी की शादी वर्ष 2021 में पवन कुमार के साथ हुयी थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही मृतिका के पति एवं ससुरालवालों के द्वारा दहेज में पैसों की मांग की जाती थी तथा नही देने पर इनलोगों के द्वारा हत्या कर दिया गया है।
तत्पश्चात इस संबंध में नगरनौसा थाना कांड सं0-142 / 24 दिनांक- 17.09.2024 धारा- 80 / 61 (2)/ 238/3(5) बीएनएस दर्ज किया गया है तथा उक्त दोनों नामित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
- Rajgir Glass Bridge : जानें राजगीर ग्लास ब्रिज की खासियत, जो पर्यटकों का मन मोह लेता है
- WhatsApp New Features: व्हाट्सएप के इस नए फीचर का इस्तेमाल जरुर करें
- जानें व्हाट्सएप (WhatsApp) से वीडियो डाउनलोड करने के सुरक्षित तरीके
- जानें क्या है डोमिसाइल और कितना जरुरी है यह Domicile प्रमाण पत्र
- BPSC शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में भाषा की अनिवार्यता खत्म करना सरकारी मूर्खता