हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। एक व्यक्ति को उसके दोस्त ने ही पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर उसके शव को घर में ही जमीन के अंदर गाड़ दिया। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए हत्यारा दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि हिलसा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम इंदौत में घटित हत्या की घटना के संबंध में चिक्सौरा थाना अंतर्गत दामोदरपुर गांव निवासी आवेदिका सुजाता देवी द्वारा हिलसा थाना पर लिखित सूचना दी गयी थी कि उसका पति संतोष कुमार टेंट का काम करता था। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विक्कू चौधरी पिता मुसाफिर चौधरी निवासी मराची गांव के द्वारा डेकोरेशन का सामान बुक किया गया। उसके बाद संतोष डेकोरेशन का सामान लेकर विक्कू चौधरी के मौसेरी सास के इंदौत गांव स्थित घर पर देने 15 सितंबर को पुत्र के साथ गया। उसके बाद से उसका गायब हैं। पुत्र से विक्कू चौधरी मोबाईल ले लिया था, जो वापस मिल गया है।
आवेदिका के पति को गायब होने की सूचना प्राप्त होने के बाद हिलसा थाना पुलिस द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुये नामित अभियुक्त विक्कू चौधरी को अभिरक्षा में लेकर गहन पूछताछ की गयी तो विक्कू चौधरी के द्वारा यह स्वीकार किया गया कि मृतक संतोष कुमार के पास पचास हजार रूपए बकाया था, जिसे माँगने पर वह नहीं दे रहा था। इसलिए योजना बनाकर 16 सितंबर की सुबह इंदौत (मौसेरी सास) के घर पर मारपीट कर हत्या करने के बाद घर में ही लाश को जमीन के नीचे गाड़ कर छिपा दिया हैं।
तत्पश्चात पुलिस ने विक्कू चौधरी के निशानदेही पर इंदौत गांव से इनके मौसेरी सास के घर मिट्टी के निचे छिपाये लाश को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर ही घटना में प्रयुक्त कुदाल तथा सिलवट को बरामद कर विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया है। लाश को बरामद करने के दौरान दण्डाधिकारी से सहयोग प्राप्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार घटनास्थल का साक्ष्य संकलन हेतु विधि-विज्ञान प्रयोगशाला पटना का भी सहयोग लिया जा रहा है। विधि-व्यवस्था शांतिपूर्ण है। घटित घटना के संबंध में सूक्ष्मतम रूप से अनुसंधान किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध स्पीडी ट्रायल चलाकर यथाशीघ्र सजा दिलवाने की कार्रवाई की जायेगी।
Rajgir Glass Bridge : जानें राजगीर ग्लास ब्रिज की खासियत, जो पर्यटकों का मन मोह लेता है
WhatsApp New Features: व्हाट्सएप के इस नए फीचर का इस्तेमाल जरुर करें
जानें व्हाट्सएप (WhatsApp) से वीडियो डाउनलोड करने के सुरक्षित तरीके
जानें क्या है डोमिसाइल और कितना जरुरी है यह Domicile प्रमाण पत्र
BPSC शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में भाषा की अनिवार्यता खत्म करना सरकारी मूर्खता