अन्य
    Tuesday, November 11, 2025
    अन्य
      Homeअपराधपुलिस ने जदयू अध्यक्ष सहित 14 जुआरियों को अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप के साथ पकड़ा
      - Advertisment -

      पुलिस ने जदयू अध्यक्ष सहित 14 जुआरियों को अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप के साथ पकड़ा

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा पुलिस की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार थाना क्षेत्र के अम्बेर चौक में एक अवैध शराब और जुआ अड्डा का भंडाफोड़ किया। इस छापेमारी में जदयू के अस्थावां प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और भारी मात्रा में विदेशी शराब तथा नकदी बरामद की गई है।

      बिहार थाना अंतर्गत मधुसूदन कुमार सिन्हा के मकान में जहां पहले एक स्कूल चलती थी। अब अवैध गतिविधियां हो रही हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मकान से 292.32 लीटर विदेशी शराब बरामद की, जिसमें रॉयल स्पेशन प्रीमियम व्हिस्की के 6 पेटी सीलबंद और एक पेटी खुला हुआ शामिल था।

      इसके अलावा मकान के पिछले कमरे में 14 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। उनके पास से कुल 2,88,000 रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से 14 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 10 पैकेट ताश के पत्ते और 9 मोटरसाइकिल भी जब्त की हैं।

      गिरफ्तार अभियुक्तों में मधुसूदन कुमार, संजय कुमार, चंदन कुमार, अजय कुमार, रवि शंकर कुमार, गौतम कुमार, सीताराम प्रसाद, नृपेंद्र कुमार, ईशान प्रकाश, संजीव कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सतीश कुमार, जितेंद्र कुमार एवं राकेश कुमार है। सभी गिरफ्तार अभियुक्त नालंदा एवं पड़ोसी राज्य पटना के रहने वाले हैं।

      छापेमारी टीम में बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक, लहेरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार, बिहार थाना के अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, गुलाम मुस्तफा, रिजवान अहमद खाँ, रवि कुमार गुप्ता, कुमार, राकेश कुमार सिंह, व्यास गौरव कुमार सिंह, लक्ष्मी भारती, प्रसाद, सोनू कुमार, गौरव कुमार एवं आशुतोष चौबे, पवन कुमार, सर्वेश कुमार, सुशील कुमार पासवान, संतोष कुमार, तारा कुमार शामिल थे।

      RELATED ARTICLES

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      - Advertisment -
      - Advertisment -

      Most Popular

      - Advertisment -

      Recent Comments

      - Advertisment -
      शांति और ध्यान का अद्भुत अनुभव बोधगया वैशाली का विश्व शांति स्तूप विक्रमशिला विश्वविद्यालय के बहुरेंगे दिन राजगीर सोन भंडारः दुनिया का सबसे रहस्यमय गुफा