अन्य
    Wednesday, November 13, 2024
    अन्य

      NEET Paper Leak: बिहार EOU ने नालंदा के सॉल्वर गैंग के 6 युवकों को देवघर से दबोचा

      नालंदा दर्पण डेस्क। नीट प्रश्न पत्र लीक (NEET Paper Leak) मामले का तार पूरी तरह से झारखंड से भी जुड़ गया है। बिहार आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने देवघऱ से स्थानीय पुलिस की मदद से कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी गिरफ्तार आरोपी बिहार के नालंदा जिले के निवासी हैं और फरार पेपर लीक माफिया संजीव सिंह उर्फ संजीव मुखिया उर्फ लूटन मुखिया के चेले चपाटी बताए जाते हैं, जो सोल्वर गैंग में काम करते थे।

      खबरों के मुताबिक सभी आरोपी देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघर एम्स के पास एक कमरा लेकर छिपे हुए थे। सभी आरोपी डेली लेवर(मजदूर) बनकर वहां रह रहे थे। उनमें से एक का नाम चिंटू कुमार है। वहीं नालंदा का ही एक युवक देवघर एम्स में गार्ड है और उसी के परिचित बनकर नालंदा निवासी पांच अन्य युवक आकर रुके था। सभी आरोपी देवघर एम्स के पास जिस मकान में ठहरे हुए थे, वह मकान देवघर निवासी झुन्नू सिंह का बताया जाता है।

      देवघर पुलिस मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बिहार अपराध ईकाई की टीम द्वारा देवीपुर थाना पुलिस के सहयोग से नालंदा के जिन 6 आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें शास्त्रीनगर (पटना) थाना काण्ड संख्या-358/2024 से जुड़े पंकु कुमार पिता-महेन्द्र प्रसाद, परमजीत सिंह उर्फ बिट्टू पिता-प्रकाश कुमार दोनों निवासी बेलदार बिगहा थाना-छविलापुर जिला-नालंदा, चिन्टु उर्फ बालदेव कुमार पिता-ओमप्रकाश प्रसाद निवासी-गुलरिया बिगहा थाना-करायपशुराय जिला-नालंदा, काजु उर्फ प्रशांत कुमार पिता-स्व. रामचन्द्र प्रसाद निवासी दरूआरा थाना-नुरसराय जिला-नालंदा, अजीत कुमार पिता-पंकज प्रसाद निवासी लोदीपुर थाना-एकंगरसराय जिला-नालंदा एवं राजीव कुमार उर्फ कारू पिता-सुरेन्द्र प्रसाद निवासी कुण्डवापर थाना-एकंगरसराय जिला-नालंदा शामिल हैं। सभी गिरफ्तार आरोपियों को विधिवत संरक्षण में बिहार आर्थिक अपराध ईकाई की टीम अग्रेतर कार्रवाई हेतु अपने साथ ले गयी है।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      10 most beautiful actresses in the world : विश्व की 10 सबसे सुंदर अभिनेत्रियां जानें प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय से जुड़े अनसुलझे रहस्य राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नालंदा में स्कूली शिक्षा व्यवस्था का आलम