अन्य
    Wednesday, October 16, 2024
    अन्य

      Murder: थानेदार ने 3 माह बाद नगाड़ा बजाकर 7 हत्यारोपी के घर चिपकाया इश्तेहार

      कतरीसराय (नालंदा दर्पण)। एक युवक की पीट-पीटकर हुई हत्या (Murder) की गुत्थी सुलझाने के करीब तीन महीना बाद कतरीसराय थाना पुलिस द्वारा कांड के आरोपियों के घर पर नगाड़ा बजाकर कोर्ट का इश्तेहार चिपकाया है। जिसकी सर्वत्र चर्चा हो रही है।

      बताया जाता है कि पिछले 19 अप्रैल को छाछु बिगहा गांव में प्रेम प्रसंग में नवादा जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझन पुरा गांव निवासी हीरा यादव के 24 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार की पीट-पीट हत्या कर दी गई थी एवं साक्ष्य छुपाने के लिए शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया था।

      हालांकि उस हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस ने चार दिनों में गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अन्य अभियुक्त फरार चल रहे हैं। जिसमें मुख्य अभियुक्त  रंजीत कुमार पिता-स्व. श्याम किशोर सिंह, रोहित कुमार पिता-रंजीत कुमार,  कुमोद सिंह पिता-सहजानंद सिंह, पवन सिंह पिता-श्यामकिशोर सिंह, नितीश कुमार पिता-अनिल सिंह, शिवम कुमार एवं शुभम कुमार दोनों पिता-पवन सिंह सभी छाछूबिगहा गांव निवासी हैं।

      कहते हैं कि कतरीसराय थानाध्यक्ष ने दल-बल के साथ नगाड़ा बजवाकर सभी हत्यारोपियों के न्यायालय इश्तेहार प्राप्त कर उसे चिपकाया है।

      थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी का तर्क है कि अपराध करने वाले अपराधियों के मन में कानून का भय रहे, इसलिए कतरीसराय कांड संख्या-135/24 धारा 302/201/34 के फरार अभियुक्तों के घर नगाड़े बजा कर इश्तेहार चिपकाया गया है। अगर ये लोग खुद आत्मसमर्पण नहीं करेंगे तो इनके घर में कुर्की जप्ती किया जाएगा।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      10 most beautiful actresses in the world : विश्व की 10 सबसे सुंदर अभिनेत्रियां जानें प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय से जुड़े अनसुलझे रहस्य राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नालंदा में स्कूली शिक्षा व्यवस्था का आलम