कुआं में मोटर पंप बनाने के दौरान करंट लगने से दो किसान की मौत

इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत केवाली गांव में बीते देर शाम करंट लगने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। दोनों मृतक की पहचान केवाली गांव निवासी सुरेश यादव का 25 वर्षीय पुत्र हरेंद्र यादव और स्वं लालजी यादव का 55 वर्षीय पुत्र बढ़न यादव उर्फ ब्रह्मदेव यादव के रुप में हुई।
परिजनों के अनुसार बीते देर शाम खेत पटवन के लिए गांव में ही बढ़न यादव उर्फ ब्रह्मदेव यादव के बोरिंग स्थित कुआं में लगा हुआ मोटर पंप खराब हो गया था। जिसकी मरम्मत करने के लिए हरेंद्र यादव गया था।
अचानक मोटर बनाने के दौरान हरेंद्र यादव को करंट लगने से वहां पर छटपटाने लगा। हरेंद्र यादव को छटपटाता देख उसे बचाने के लिए बढ़न यादव उर्फ ब्रह्मदेव यादव गया था। हरेंद्र यादव को बचाने के क्रम मे बढ़न यादव उर्फ ब्रह्मदेव यादव को भी करंट लग गया और करेंट लगने से वह भी गंभीर रूप से झुलस गया।
इसके बाद आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए इस्लामपुर बाजार अवस्थित एक निजी चिकित्सक के यहां लाया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों जख्मियों देखते ही मृत घोषित कर दिया।
इस घटना की सूचना मिलते ही खुदागंज थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। दोनों मृतक आपस में रिश्तेदार बताए जाते हैं। इस हादसा से आहत दोनों मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
- Lightning wreaks havoc: ठनका की चपेट से महिला की मौत, 2 किसान गंभीर
- Accident in Harnaut: हाइवा से टक्कर बाद ट्रक में लगी आग में चालक और खलासी समेत 3 लोग राख
- Fire caused due to negligence: भट्ठी की चिंगारी से बीड़ी फैक्ट्री खाक, लाखों का नुकसान
- महंगा पड़ा रांग साइड लहरिया कट चलना, बाइक सवार 3 युवकों की मौत
- नालंदा टोल पलाजा के पास अज्ञात वाहन ने 2 बाइक सवार को रौंदा, 2 की मौत, 3 गंभीर









