बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। Nalanda Big News: नालंदा जिला धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स में निर्णय लिया गया है कि 31 जुलाई 2024 तक सीएमआर (चावल) जमा नहीं करने वाले पैक्सों के पूरी कार्यकारिणी पर प्राथमिक दर्ज की जाएगी।
उक्त में प्राथमिकी, धान की चोरी /गबन/ आवश्यक वस्तु अधिनियम /सहकारिता विभाग के विभिन्न अधिनियमों का उल्लंघन जैसी गंभीर धाराओं में किया जाएगा , साथ ही पैक्स अध्यक्षों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को खुद या उनके निकट रिश्तेदारों को आगामी पैक्स चुनाव में भाग लेने से भी निरुद्ध किया जाएगा।
नालंदा जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा जिन 86 पैक्सों और उसकी कार्यकारिणी को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नोटिस दिया गया है उनमें सुढ़ी, एकसारा, खैरा, बेरथू, अलावां, इचहोस, ओप, चेरो सरमेरा, पोखरपुर, सकरी, अकौना, चौउसंडा , दनियामा पेदापुर, सोनयावां, महमूदा, अरौत, बरदाहा, धुरगांव, बस्ती, सरथा, आमावां, पचौरा, शंकरडीह, पलटपुरा, पचौरी, जुनियार, दुर्गापुर, बादराबाद, आरावां, मैयी, ग्यासपुर, नदीयौना, केनार, गंगौरा, पुरैनी, नाहुर, बड़गांव, गिरियक, चौरिया, मीरपुर, हसनी, कपसियावां, रैइतर, इसुआ, सारे, अरपा, अजयपुर, धोसतावां, डिहिरी, पनहर, पावाडीह, व्यापार मंडल गिरियक, हिलसा NP, नारायणपुर, मलावां, मोड़ातालाव, दामोदरपुर बल्धा, पथरौरा, गिलानी, धोसरावां, चण्डासी, गोनावां, कपरनौसा, बरनौसा, रुखाई, रहुई, पारथू, बसनियावां, नोआवां, व्यापार मंडल इस्लामपुर, चेरो हरनौत, हुसैना, पावा, व्यापार मंडल नूरसराय, जहांना, दरवेशपुरा, पचलोवा, गोमहर, बेले, बराकर, पिल्खी, बेन, आत्मा, ओइआव, डूमरावां, व्यापार मंडल सिलाव शामिल हैं।
Success Story: किसान का बेटा बना दरोगा, गांव-परिवार में हर्ष का माहौल
Bihar Education Department Big News: जानें किस तिथि से तय होगी विशिष्ट शिक्षकों की वरीयता
नियोजित शिक्षक से अधिक BPSC टीचर निकल रहे फर्ज़ी, इसका जिम्मेवार कौन?
Bihar Education Department Big News: जानें शिक्षकों के स्थानांतरण-पदस्थापन की बनेगी कैसी नीति
Nalanda Police big action: बिंद थाना पुलिस ने आठ सड़क लुटेरों को दबोचा