सोहसराय (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ नगर के सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत आशा नगर कोल्ड स्टोरेज के पास शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नगर निगम के उपनगर आयुक्त की स्कॉर्पियो गाड़ी का चालक नशे में धुत्त होकर वाहन चलाते हुए सड़क किनारे खड़ी तीन बाइक को रौंद दिया। यह घटना उस समय घटी जब चालक ने वाहन को रिवर्स करते हुए नियंत्रण खो दिया। गनीमत रही कि घटना के समय बाइकों के पास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। वरना एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नशे में धुत्त चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइकों को टक्कर मारी, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। चालक की स्थिति इतनी खराब थी कि वह न तो ठीक से बात कर पा रहा था और न ही अपनी आंखें खोल पा रहा था। घटना के बाद स्थानीय लोग गुस्से में आ गए और दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। उन्होंने पुलिस से इस लापरवाही पर सख्त कदम उठाने की गुहार लगाई।
सोहसराय थाना प्रभारी राजमणि का कहना है कि घटना की जानकारी उपनगर आयुक्त और वाहन मालिक को दे दी गई है। वाहन मालिक ने क्षतिग्रस्त बाइकों की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया है। ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर चालक के शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई। जिसके बाद उसे रिहा कर दिया गया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जिस व्यक्ति ने इतनी अधिक शराब पी रखी थी कि वह खड़ा भी नहीं हो पा रहा था, उसकी शराबी स्थिति की जांच में खामी कैसे रह गई। पुलिस द्वारा बिना किसी ठोस कार्रवाई के चालक को छोड़ देना स्थानीय लोगों को हजम नहीं हो रहा है।
- भारत ने जापान को 2-0 से हराया, 20 नवंबर को चीन से होगा फाइनल मुकाबला
- जानें क्या है न्यू टीचर ट्रांसफर पॉलिसी, पटना हाई कोर्ट ने क्यों लगाई रोक
- अब बिना स्पेशल ट्रेनिंग नहीं होगा शिक्षकों का प्रमोशन
- सक्षमता पास 1.39 लाख शिक्षकों को CM नीतीश देंगे विशिष्ट अध्यापक का तमगा
- Women’s Asian Champions Trophy 2024 Tournament: भारत ने कोरिया को 3-2 से हराया